कटोरिया. कटोरिया थाना क्षेत्र के डोमसरणी पंचायत अंतर्गत गढना गांव में रविवार की देर रात्रि करीब बारह बजे अज्ञात असामाजिक तत्वों ने खलिहान पर लगाए पुआल के पुंज में आग लगा दी. जिससे लगभग पंद्रह हजार रूपए से अधिक की संपत्ति जलकर नष्ट हो गयी. काफी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया, जिससे आग की चपेट में आने से घर को बचाया जा सका. घटना के संबंध में पीड़ित किसान अंजय मंडल पिता किशुन मंडल ग्राम गढना ने थाना में लिखित रिपोर्ट दर्ज करायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है