जिले की बेटी अपूर्वा ने केबीसी के हॉट सीट पर बैठ जिले वासियों को कराया गर्व
अपूर्वा ने केबीसी के मंच पर बैठकर अपने जिले का मान बढ़ाया है.
सहरसा जिले की बेटी अपूर्वा की केबीसी के हॉट सीट तक की यात्रा के दौरान अमिताभ बच्चन एवं उनके बीच हुई बातचीत ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. अपूर्वा ने केबीसी के मंच पर बैठकर अपने जिले का मान बढ़ाया है. एक ओर जहां जिले के सौरबाजार प्रखंड के जय झा ने सारेगामापा जैसे मंच पर जिले का नाम रोशन किया. वहीं नवहट्टा प्रखंड के मुरादपुर की बेटी अपूर्वा चौधरी ने भी कौन बनेगा करोड़पति की हॉट सीट पर बैठकर जिलेवासियों को गर्व महसूस कराया है. नवहट्टा प्रखंड के मुरादपुर निवासी अपूर्वा चौधरी वर्तमान में चेन्नई में रह रही है. उन्होंने बुधवार को केबीसी की हॉट सीट पर बैठकर अपनी पहचान बनायी. वह इस शो में महानायक अमिताभ बच्चन द्वारा पूछे गए फास्टर फिंगर फर्स्ट के सवालों में सबसे पहले जवाब देकर हॉट सीट पर पहुंचीं. उनका पहला सवाल प्याज के पकौड़ी से संबंधित था. जिसका सही जवाब देकर उन्होंने इस प्रतिष्ठित मंच पर अपनी जगह बनायी. हालांकि छह लाख 40 हजार रुपये के सवाल का सही जवाब देने में वह सफल नहीं हो पायी. अपूर्वा की हॉट सीट तक की यात्रा के दौरान अमिताभ बच्चन एवं उनके बीच हुई बातचीत ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. अपूर्वा ने केबीसी के मंच पर बैठकर ना केवल अपने जिले का मान बढ़ाया. बल्कि उनकी सफलता ने यह साबित कर दिया कि मेहनत एवं लगन से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है. बचपन से मेधावी रही अपूर्वा अपूर्वा बचपन से ही पढ़ाई में मेधावी रही. उन्होंने बीआईटी मेसरा से एमबीए की पढ़ाई की है. वर्तमान में एक एचआर कंपनी में कार्यरत है. उनकी शादी बैंक अधिकारी रोमित चौधरी से हुई है. वह अपने पति एवं दो बच्चों के साथ चेन्नई में रहती है. अपूर्वा पिछले साल भी केबीसी के शो में आयी थी. लेकिन हॉट सीट पर नहीं बैठ पायी. इस बार उन्होंने हॉट सीट तक पहुंचने में सफलता प्राप्त की एवं कई सवालों का सही जवाब देकर एक अच्छी रकम भी जीती.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है