चोरी के प्रयास को लेकर थाना में दिया आवेदन

चोरी के प्रयास को लेकर थाना में दिया आवेदन

By Prabhat Khabar News Desk | February 11, 2025 6:15 PM

सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के तिवारी टोला निवासी राहुल कुमार ने दुकान में चोरी के प्रयास को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया है. दिए आवेदन में आवेदक ने बताया कि पूरब बाजार में उसकी साईं ज्वेलर्स नाम से ज्वेलरी की दुकान है. जहां सोमवार की देर रात अज्ञात चोर ने उनके दुकान में चोरी का काफी प्रयास किया है. जो चोरी के प्रयास की घटना वहां लगे सीसीटीवी में पूरी तरह से कैद हो गई है. दिए आवेदन के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. …… दस दिन से डीलरों का हड़ताल जारी, खाद्यान्न के लिए भटक रहे लाभुक नवहट्टा . जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं ने पिछले 10 दिनों से लगातार अनिश्चितकालीन हड़ताल कर अपनी दुकान बंद कर रखी है. लोग अपना खाद्यान्न लेने के लिए डीलर की दुकान पर तो पहुंचते हैं. लेकिन उन्हें उदास होकर खाली हाथ लौटना पड़ता है. फेयर प्राइस डीलर संघ अध्यक्ष बैजू कुमार यादव ने कहा कि जब तक उनलोगों की आठ सूत्री मांग पूरी नहीं होगी हड़ताल जारी रहेगा. अपनी मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर अड़े रहेंगे. संघ द्वारा जो निर्णय लिया जाएगा उसके साथ खड़े हैं. वही फेयर प्राइस जिला कार्य समिति सदस्य नीरज कुमार गुप्ता ने बताया कि आठ सूत्री मांगों को लेकर पटना में हड़ताल चल रहा है. संघ द्वारा जैसा निर्देश मिलेगा उस आलोक में काम किया जाएगा. अभी अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version