सहरसा . पति व उनके परिवार के सभी सदस्यों द्वारा बेरहमी से मारपीट कर घर से भगाने व दहेज में एक मोटर साइकिल की मांग करने के विरूद्ध चपराम वार्ड 13 बलवा बाजार निवासी नूतन देवी ने महिला थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में कहा कि उनकी शादी वर्ष 2023 में हिंदू रीति-रिवाज के मुताबिक बीरबल यादव, पिता प्रभु यादव, साकिन चपराम वार्ड 13 बलवा बाजार, जिला सहरसा के साथ दोनों पक्ष के परिजन के समक्ष उनके निज ग्राम बुद्धनगर घैलाड़ मधेपुरा में संपन्न हुई. अपने पति के घर चपराम में कुछ दिन ठीक-ठाक रही व मायके व ससुराल आना-जाना लगा रहा. उसी क्रम में पति को एक दूसरी लड़की से अश्लील बातें व प्रेम-प्रसंग की बातें सुनी. जब उसका विरोध किया तब मेरे पति मुझे बुरी तरह मारपीट करने लगे. जिसकी जानकारी मैंने अपने सास, ससुर व देवर वगैरह को दी. जिन्होंने भी मेरे पति का समर्थन किया. बार-बार वे लोग मुझे मारपीट व एक मोटर साइकिल दहेज में मांगकर प्रताड़ित किया करते रहते थे. सास, ससुर, देवर व पति ने मिलकर दहेज के रूप में मोटर साईकिल के लिए एक लाख रुपये की मांग कर व प्रताड़ित कर जानलेवा हमला कर बुरी तरह से मारपीट कर सभी सामान व जेवर छीनकर मुझे घर से भगा दिया. पति फोन पर बार-बार धमकी देते रहते है कि तुम एक लाख रूपया नहीं दोगी तो हम दूसरी शादी कर लेंगे. .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है