उपमुखिया पर आधे से अधिक वार्ड सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव का दिया आवेदन

वार्ड का सर्वांगीण विकास नहीं हो पा रहा है

By Prabhat Khabar News Desk | October 9, 2024 5:50 PM

सौरबाजार उपमुखिया द्वारा वार्ड सदस्यों को उचित मान-सम्मान नहीं दिए जाने के कारण पंचायत के आधे से अधिक वार्ड सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव का आवेदन मुखिया को देने पंचायत सरकार भवन और उनके आवास पर पहुंचा. जहां मुखिया के नहीं मिलने के कारण वार्ड सदस्यों ने आवेदन की एक प्रति मुखिया के कार्यालय और आवास पर चिपकाते हुए उन्हें सूचित किया है. मामला सौरबाजार प्रखंड क्षेत्र के सहुरिया पश्चिमी पंचायत से जुड़ा हुआ है. पंचायत की मुखिया के नाम दिए उपमुखिया के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव में पंचायत के कुल 16 में से 11 वार्ड सदस्य रीना कुमारी, अर्चना कुमारी, कंचन देवी, मिक्की देवी, मंजू देवी, जितनी देवी, निर्मल शर्मा, मुकेश कुमार, रंधीर कुमार, बिनोद राम समेत अन्य वार्ड सदस्यों ने कहा है कि हमलोग जब अपने वार्ड की समस्या या विकास संबंधित कार्यों को लेकर उपमुखिया को अवगत कराकर उन मुद्दों में पहल करने की मांग करते हैं तो उपमुखिया द्वारा हमलोगों को दिग्भ्रमित कर अपमानित किया जाता है. जिसके कारण वार्ड का सर्वांगीण विकास नहीं हो पा रहा है और वार्ड के लोग वार्ड सदस्य को कोसते हैं. उपमुखिया का वार्ड सदस्यों के बीच विश्वास समाप्त हो गया है. वे अपने कर्तव्यों का सही तरीके से निर्वाह नहीं कर पा रहे हैं. वार्ड सदस्यों ने नये सिरे से उपमुखिया का चयन करने का समय निर्धारित करने की मांग की है. वार्ड सदस्यों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से मिलकर भी अपनी समस्या से उन्हें अवगत कराया. जिसपर बीडीओ ने कहा कि मुखिया को अविश्वास का प्रस्ताव आपलोग दिजिए उनके द्वारा संज्ञान नहीं लेने के बाद प्रखंड स्तर से चुनाव की कार्रवाई की जायेगी. मामले में उपमुखिया बाबादाय देवी और उनके प्रतिनिधि महेंद्र साह ने बताया कि वार्ड सदस्य द्वारा लगाया गया सभी आरोप बेबुनियाद है. हमने सभी वार्ड सदस्यों का सम्मान करने का प्रयास किया है. फोटो – सहरसा 13 – विश्वास प्रस्ताव लगाने के लिए मुखिया आवास पर मौजूद वार्ड सदस्य

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version