22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खाद्यान आपूर्ति के नाम पर हो रही लूट खसोट को लेकर पैक्स अध्यक्ष ने आपूर्ति पदाधिकारी को दिया आवेदन

खाद्यान आपूर्ति के नाम पर हो रही लूट खसोट को दिया आवेदन

महिषी. क्षेत्र के वीरगांव पंचायत के पैक्स अध्यक्ष शिव नारायण साह ने मुख्यालय स्थित गोदाम पर खाद्यान आपूर्ति के नाम पर हो रही लूट खसोट का आरोप लगाते दोषियो के विरुद्ध कार्यवाई की मांग की है. साह ने जानकारी देते बताया कि गोदाम के सहायक प्रबंधक वंदना कुमारी व डोर स्टेप संवेदक के दलाल मुरारी ठाकुर व नवनीत कुमार द्वारा उसना चावल के नाम पर प्रति क्विंटल सौ रुपैया वसूली कर खाद्यान आपूर्ति की जाती है. रिश्वत नहीं देने पर सड़ा गला अनाज भेज दिया जाता. घटिया अनाज के वितरण में डीलर को लाभुकों से नोकझोंक होती है. पैक्स प्रबंधक अनंत साह का कहना है कि उनके जन वितरण दुकान से आठ सौ से भी अधिक राशन लाभुक खाद्यान का उठाव करते हैं. उनके ई पॉश मशीन में खाद्यान की मात्रा शून्य है. अनाज के अभाव में प्रति दिन दर्जनों लाभुक दुकान का चक्कर काट वापस लौट जाते हैं. पैक्स अध्यक्ष ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अभिषेक कुमार को आवेदन देकर अवैध वसूली कर रहे एजीएम व संवेदक के दलाल मुरारी ठाकुर व नवनीत कुमार पर विधि सम्मत कार्रवाई की मांग की है. पैक्स अध्यक्ष ने बताया कि शीघ्र व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो वे लाभुक को साथ कर धरना प्रदर्शन पर मजबूर होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें