मॉरीशस में रोजगार के इच्छुक के लिए आवेदन 24 तक

मॉरीशस में रोजगार के इच्छुक के लिए आवेदन 24 तक

By Prabhat Khabar News Desk | June 20, 2024 6:45 PM

सहरसा. श्रम संसाधन विभाग के तहत अवर प्रादेशिक योजनालय द्वारा रोजगार को लेकर लगातार शिविर का आयोजन किया जाता रहा है. इसमें देश के अंदर लोगों को विभिन्न कंपनियों में रोजगार के अवसर दिए जाते हैं. वहीं इस बार अवर प्रादेशिक नियोजनालय द्वारा विदेश में रोजगार के इच्छुक बेरोजगारों के लिए 24 जून तक अवर प्रादेशिक नियोजनालय सहरसा में निबंध के लिए आवेदन मांगा गया है. सहायक निदेशक नियोजन भरतजी राम ने कहा कि मॉरीशस देश की कृतियों के लिए योग व इच्छुक अभ्यर्थियों का निबंध 24 जून तक अवर प्रादेशिक नियोजनालय में जमा लिया जायेगा. यहां कंप्यूटराइज्ड स्विंग मशीन ऑपरेटर व कुक के पद पर रोजगार उपलब्ध होगा. उन्होंने बताया कि कंप्यूटराइज स्विंग मशीन ऑपरेटर के पद के लिए मशीन रख रखाव की जानकारी, कंप्यूटरीकृत सिलाई मशीन चलाने की जानकारी, अंग्रेजी भाषा की बुनियादी जानकारी, हाथ की सिलाई के बारे में ज्ञान आवश्यक होगा. वहीं कुक के लिए अंग्रेजी भाषा बोलने व लिखने की बुनियादी जानकारी, स्वच्छता के साथ भोजन तैयार करने का प्रशिक्षण सहित 25 वर्ष से अधिक उम्र निर्धारित है. इसके लिए आवश्यक दस्तावेज के रूप में शैक्षणिक योग्यता से संबंधित प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट, आधार कार्ड, पैन कार्ड व पासपोर्ट साइज फोटो आवश्यक होगा. सभी पदों के लिए कार्य क्षेत्र मॉरीशस होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version