बीआरसी भवन में 106 नियोजित शिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र का हुआ वितरण
सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों में नियुक्ति पत्र बांटने की कवायद शुरू हो गयी है. विभागीय दिशा-निर्देश के बाद इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है.
बनमा ईटहरी. सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों में नियुक्ति पत्र बांटने की कवायद शुरू हो गयी है. विभागीय दिशा-निर्देश के बाद इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. बुधवार को सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण नियोजित शिक्षकों के बीच बीआरसी भवन में बीईओ विद्यानंद तिवारी, बीपीएम सुशांत कुमार मिट्ठू ने सैकड़ों नियुक्ति पत्र वितरण किया. औपबंधिक नियुक्ति पत्र वितरण समारोह आयोजित कर 111 सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया. इस बाबत बीईओ विद्यानंद तिवारी ने बताया कि कुल 131 में से 20 शिक्षकों को जिला में वितरण किया गया. शेष 111 में से 106 को बीआरसी कार्यालय में औपबंधिक नियुक्ति पत्र नियोजित शिक्षकों के बीच वितरण किया गया. मौके पर भवेश कुमार, जीवेश कुमार सिंह, किशोर कुमार वर्मा,राजेश रंजन सहित अन्य मौजूद थे. फोटो – सहरसा 17- नियुक्ति पत्र देते अतिथि व अन्य.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है