लाभुकों के बीच बांटा गया स्वीकृति पत्र

स्वीकृति पत्र हस्तगत कराते निर्धारित समय में आवास निर्माण पूर्ण कराने की बात कही

By Prabhat Khabar News Desk | September 18, 2024 5:57 PM

मुखिया की उपस्थिति में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों के बीच हुआ वितरण महिषी विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर विभागीय निर्देश के आलोक में प्रखंड क्षेत्र के वर्ष 2018 के आमसभा से चयनित प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र का पंचायतवार वितरण कराया गया. प्रखंड सभागार में मुख्यालय पंचायत महिषी उत्तरी व दक्षिणी के लाभुकों को मुखिया द्वय सोनी कुमारी व पंकज कुमार सिंह की उपस्थिति व पहचान पर बीडीओ सुशील कुमार ने स्वीकृति पत्र हस्तगत कराते निर्धारित समय में आवास निर्माण पूर्ण कराने की बात कही. श्री कुमार ने लाभुकों को संबोधित करते कहा कि एक से दो दिन में सभी लाभुकों के बैंक खाता में सरकार द्वारा निर्गत राशि का अंतरण हो जायेगा व सबों को तीन से साढ़े तीन महीना की अवधि में अपने आवास का निर्माण पूर्ण कराना है. मौके पर आवास पर्यवेक्षक खुशबू कुमारी, महिषी उत्तरी पंचायत के आवास सहायक सुरेंद्र कुमार, दक्षिणी के आवास सहायक ओम कुमार सहित अन्य मौजूद थे. बीडीओ सुशील कुमार ने जानकारी देते बताया कि दोनों पंचायतों के कुल 157 लाभुक लाभान्वित होंगे. ग्राम पंचायत ऐना व झारा को छोड़ कुल 17 पंचायतों में 475 लाभुकों का नाम स्वीकृत हुआ है व सभी पंचायतों के मुखिया की उपस्थिति में पंचायत के आवास सहायकों के द्वारा स्वीकृति पत्र का वितरण कार्य पूर्ण कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version