25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

62 चयनित लाभुकों को दिया गया स्वीकृति पत्र

62 चयनित लाभुकों को दिया गया स्वीकृति पत्र

बनमा ईटहरी. प्रखंड कार्यालय में प्रखंड प्रमुख माला देवी की अध्यक्षता में प्रखंड विकास पदाधिकारी गुलशन कुमार झा ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 62 चयनित लाभुकों को स्वीकृति पत्र वितरण किया गया. जबकि 5 लाभुकों को नवनिर्मित आवास में प्रवेश के लिए चाभी कुंजी सौंपी गयी. वित्तीय वर्ष 2024-2025 में बनमा ईटहरी प्रखंड में 71 लाभुकों में से 62 लाभुकों को स्वीकृति पत्र के साथ ही प्रथम किस्त की राशि लाभुकों के खाते में भेजी गयी. लाभुकों को संबोधित करते हुए बीडीओ गुलशन कुमार झा ने कहा कि सभी चयनित लाभुकों को बैंक द्वारा तीन किस्तों में 1.20 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की गयी. पहली किस्त आवास स्वीकृति के बाद दूसरी किस्त प्लिंथ निर्माण के बाद तथा तीसरी व अंतिम किस्त छत ढलाई के बाद दी गयी है. प्रत्येक किस्त 40-40 हजार रुपये की होगी. कार्यक्रम के दौरान संयुक्त रुप से प्रखंड प्रमुख माला देवी व बीडीओ गुलशन कुमार झा ने अपने संबोधन में कहा कि मिशन हंड्रेड के तहत निर्धारित समय से आवास निर्माण कार्य पूर्ण कर लें. जानकारी हो कि प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत वर्ष 16-17 से 21-22 में बचे लाभुक जिनके द्वारा आवास निर्माण कार्य पूर्ण नहीं किया है, उस पर नीलाम पत्र वाद दायर करने का निर्देश भी दिया गया है. वहीं ईटहरी पंचायत में मुखिया बेबी देवी, रसलपुर में अशोक कुमार यादव, महारस पंचायत की मुखिया सुमन कुमारी, सरबेला में सैय्यदा खातून ने कुछ लाभुकों को गृह प्रवेश के लिए चाभी हस्तगत कराया है. इसके साथ ही 24-25 के लाभुकों को स्वीकृति पत्र भी वितरण किया है. मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष रमेशचंद्र यादव, मुखिया प्रतिनिधि बेबी देवी, कार्यपालक सहायक संजीव कुमार सिंह, ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक मो शकील अहमद, लिपी कुमारी, राखी कुमारी, कुमार किशोर कौशल समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें