मृत युवक के विरुद्ध आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज

मृत युवक के विरुद्ध आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज

By Prabhat Khabar News Desk | May 30, 2024 9:01 PM

नवहट्टा. 26 मई को डरहार ओपी क्षेत्र के गढिया में मधुबनी जिले के प्रबलपुर निवासी परशुराम साह के पुत्र मुकेश कुमार का गला रेते अस्वस्था में शव बरामद हुआ था. घटना कि सूचना मिलते ही डरहार ओपी पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो गला रेते युवक के पैंट की जेब से देसी पिस्टल बरामद किया गया था. डरहार ओपी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने भवानी प्रसाद प्रथम मजिस्ट्रेट के व्यवहार न्यायालय में मृतक मुकेश साह के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्रखंड प्रमुख का देवर ने मारपीट कर पीआरएस को किया जख्मी सलखुआ. उटेशरा पंचायत के रोजगार सेवक निरंजन कुमार के साथ मारपीट की घटना में रोजगार सेवक को प्रखंड प्रमुख के देवर द्वारा गंभीर रूप से घायल कर दिए जाने की बात बतायी गयी है. जिसे लोगों व परिजन द्वारा इलाज के लिए सलखुआ अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना के संबंध में पीड़ित घायल पीआरएस निरंजन कुमार ने आरोपित किया है कि सलखुआ प्रखंड प्रमुख सरिता संगम के पति के द्वारा मोबाइल से गुरुवार को अपने आवास पर उटेशरा बुलाया. जहां प्रखंड प्रमुख के देवर मेरे साथ उलझ गया. वहीं बात-बात में प्रखंड प्रमुख के देवर द्वारा लाठी डंडे के प्रहार से घटना के संबंध में जख्मी पीआरएस ने आरोपित किया है कि सलखुआ प्रखंड प्रमुख सरिता संगम के पति के द्वारा मोबाइल से पीआरएस को अपने आवास पर उटेशरा बुलाया गया. जहां प्रखंड प्रमुख का देवर पीआरएस के साथ तू तू – मैं मैं करना लगा. वहीं बात बात में पीआरएस को प्रखंड प्रमुख के देवर द्वारा लाठी डंडे के प्रहार से घायल कर लहूलुहान कर दिया. पीआरएस बेहोश होकर जमीन पर गिर गया. उसके बाद स्थानीय कुछ लोगों व परिजन के द्वारा सलखुआ अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. वहीं घटना की सूचना पर सलखुआ पुलिस अस्पताल पहुंच मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी. घायल पीआरएस का अस्पताल में इलाज जारी है. ऑन ड्यूटी कार्यरत चिकित्सक द्वारा पीआरएस का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version