22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला पुलिस के विशेष अभियान में 81 गिरफ्तार

जिला पुलिस के विशेष अभियान में 81 गिरफ्तार

यातायात पुलिस द्वारा 31 दिसंबर तक चलाया जायेगा विशेष अभियान सहरसा . पुलिस अधीक्षक हिमांशु के निर्देश पर जिला पुलिस द्वारा नित नये कीर्तिमान स्थापित किए जा रहे हैं. वहीं जिले में जीरो टॉलरेंस नीति के तहत अपराधियों की धड़पकड़ की जा रही है. जिसके तहत जिला पुलिस द्वारा जिले के तहत शनिवार को विशेष अभियान चलाया गया. जिसमें पुलिस को बड़ी उपलब्धि हासिल हुई. जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति अनुसार बताया गया कि शनिवार को जिले में कुल 81 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया. इसमें से 45 अभियुक्त को जेल भेजा गया. वहीं 38 अभियुक्त को रिकॉल पर मुक्त किया गया. उन्होंने बताया कि जिला पुलिस न्यायालय द्वारा जारी 13 सम्मन का निष्पादन किया गया है. वहीं 56 वारंट का भी निष्पादन किया गया है. जिसमें विभिन्न कांडों के 25 वारंटी गिरफ्तार किए गए हैं. साथ ही शराब बंदी कानून को सफल बनाने के लिए नौ लीटर देसी शराब एवं 3.75 मिली विदेशी शराब एवं एक लीटर कोडिंग युक्त कफ सिरप बरामद किया गया. मद्य निषेध कांड में पांच लोगों की गिरफ्तारी की गयी है. जबकि शराब सेवन करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अधीक्षक हिमांशु ने बताया कि हत्या के प्रयास कांड में दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है. जबकि चोरी कांड में एक अभियुक्त की गिरफ्तारी हुई है. उन्होंने बताया कि जालसाजी कांड में दो अभियुक्तों को एवं मारपीट कांड में चार अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि यातायात व्यवस्था को सुधारने एवं सुरक्षित परिचालन के उद्देश्य से वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत लाख 37 हजार रुपए राजस्व के रूप में जमा किया गया है. साथ ही इस अभियान में दो गैस सिलेंडर, एक चूल्हा एक तसला, एक उपकरण, 50 लीटर जावा महुआ एवं एक भट्टी को ध्वस्त किया गया है. उन्होंने कहा कि जिले में यातायात पुलिस द्वारा 31 दिसंबर तक विशेष अभियान चलाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें