छापेमारी में 315 बोर के 250 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार
छापेमारी में 315 बोर के 250 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार
सिमरी बख्तियारपुर . काशनगर थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के साम्हर बासा निवासी कैलाश महतो के घर छापेमारी कर 315 बोर के 250 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया. इस संदर्भ में सिमरी थाना में प्रेस वार्ता करते हुए एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि रविवार की सुबह काशनगर थानाध्यक्ष ज्ञानानंद अमरेंद्र को जिला आसूचना इकाई से सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के साम्हर बासा निवासी कैलाश महतो अपने घर में भारी मात्रा में अवैध रूप से हथियार और गोलियों का भंडारण कर उसकी अवैध बिक्री कर रहा है. जिस पर त्वरित एक टीम का गठन किया गया. पुलिस सर्किल इंस्पेक्टर मो शुजाउद्दीन के नेतृत्व में काशनगर थानाध्यक्ष ज्ञानानंद अमरेन्द्र , दरोगा सत्येन्द्र कुमार और पुलिस बलों के साथ उसके घर की घेराबंदी करते हुए छापेमारी की गई तो पुलिस टीम को देखते ही कैलाश महतो घर से भागने लगा तो मौजूद पुलिस बलों ने उसे खदेड़कर पकड़ लिया और उसे हिरासत में लेते हुए उसके घर की तलाशी ली गयी. उसके घर तलाशी लेने के दौरान घर के अंदर से 315 बोर के 25 पैकेट गोली का डिब्बा करीब 250 पीस कारतूस बरामद करते हुए तस्कर कैलाश महतो को गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया पुलिस द्वारा पूछताछ में कैलाश महतो ने अपना अपना स्वीकार करते हुए कहा कि उसका भाई उदय महतो फौज में हवलदार के पद पर कार्यरत है और सिलीगुड़ी में वर्तमान में पदस्थापित है और वह उसे अवैध रूप से कारतूस लाकर उसे देता था और उसके द्वारा उस गोली की बिक्री की जाती थी. उन्होंने बताया कि गोली बरामद मामले में थाना में पदस्थापित पुअनि सत्येंद्र कुमार के बयान पर अवैध रूप से गोली रखने मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए आरोपी को न्यायिक हिरासत में सहरसा भेजा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है