गांधीवादी विचारधारा के व्यक्ति थे अरविंद बाबू : मंत्री

गांधीवादी विचारधारा के व्यक्ति थे अरविंद बाबू : मंत्री

By Prabhat Khabar News Desk | August 22, 2024 9:18 PM

सत्तरकटैया. पंचगछिया पटोरी निवासी बीजेपी नेता प्रितेश रंजन के पिताजी के निधन पर बिहार सरकार के पीएचईडी मंत्री नीरज सिंह बबलू ने गुरुवार को उनके घर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा कि स्व अरविंद बाबू गांधीवादी विचार धारा के समाजसेवी व्यक्ति थे. उनके निधन से समाज को बहुत बड़ा क्षति हुआ है. जिसकी भरपाई संभव नहीं है. उन्होंने स्व सिंह के पुत्र प्रशांत सिंह राठौर, प्रितेश रंजन सिंह, राजा सिंह सहित अन्य सभी परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की. मौके पर मेजर सिंह, रमण सिंह, जयप्रकाश सिंह, शंभू सिंह, हरिओम सिंह, सिद्धार्थ सिंह, संगम सिंह राजपूत सहित अन्य मौजूद थे. थे.

बीडीओ ने पंचायत सचिव व लेखापाल के साथ बैठक कर दिया दिशा निर्देश

महिषी. बीडीओ सुशील कुमार ने प्रखंड सभागार में गुरुवार को पंचायत सचिवों व लेखापालों के साथ समीक्षा बैठक कर आवश्यक निर्देश देते कार्य योजनाओं को गति देने की बात कही. पंद्रहवीं व षष्टम वित्त योजनाओं में चल रहे योजनाओं को गुणवत्ता पूर्ण कार्य संपन्न कराने व पूर्ण हुए योजनाओं का नियमानुकूल भुगतान का निर्देश दिया. जिन पंचायतों में डस्टबीन व रिक्सा ठेला की खरीद नहीं हुई है वहांं वेव पोर्टल के माध्यम से खरीदारी व भुगतान की बात कही. निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन के निर्माण में गति लाने व जहां निर्माण शुरू नहीं हुआ हो व निर्माण प्रस्तावित हो उसके लिए अंचल व जिला से समन्वय स्थापित कर जमीन उपलब्ध करा निर्माण की पहल का निर्देश दिया. बैठक में पंचायत सचिव अमित कुमार, राम स्वरूप चौधरी, अंगद कुमार, लेखापाल सुमित कुमार, अमन कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

बनगांव थाना क्षेत्र के जवाहर यादव हत्या के मामले में अभियुक्त ने किया आत्मसमर्पण

सहरसा . बरियाही के जदयू प्रखंड अध्यक्ष जवाहर यादव हत्या के मुख्य साजिशकर्ता अभियुक्त संतोष कुमार गुप्ता उर्फ कांच्छा उर्फ कनवलिया ने चंदन कुमार वर्मा एसीजेएम एक के न्यायालय में गुरुवार को आत्मसमर्पण किया. जिसे न्यायिक अभिरक्षा में लेकर मंडल कारा भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version