पर्यावरण संरक्षण को लेकर आर्यन कुमार लोगों को कर रहे जागरूक
लोगों को समझा रहे पर्यावरण का महत्व
लोगों को समझा रहे पर्यावरण का महत्व सहरसा. पर्यावरण संरक्षण को लेकर आम लोगों से लेकर सरकार भी चिंतित है. पर्यावरण संरक्षण को लेकर लगातार जागरूकता अभियान से लेकर पौधरोपण किया जा रहा है. आम लोगों में भी अब पौधरोपण के प्रति जागरूकता देखी जा रही है. अब जागरूकता सर चढ़कर भी बोलने लगी है. लोग अब अपने-अपने अंदाज में लोगों को जागरूक कर रहे हैं. तो वहीं सहरसा में एक युवक अपने अलग अंदाज में ही सड़कों पर निकलकर लोगों को पर्यावरण संरक्षण को लेकर इन दिनों जागरूक करते नजर आ रहे हैं. जिले के के रहने वाले आर्यन कुमार व गोलू कुमार अनोखे अंदाज में सड़कों पर नजर आ रहे हैं. आर्यन कुमार अपने शरीर को एक छोटे बगीचे का रूप दे दिया है व ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहरी क्षेत्रों में जाकर लोगों को पेड़ पौधे के महत्व समझा रहे हैं व उन्हें अधिक से अधिक संख्या में पौधा लगाने की अपील भी कर रहे हैं. पर्यावरण प्रेमी आर्यन कुमार ई रिक्शा के छत पर बैठकर लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे रहे हैं. आर्यन कुमार ने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब लोग सड़कों पर मुंह पर मास्क लगाकर चलते नजर आएंगे. समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो आगे काफी मुश्किलों का सामना लोगों का करना पड़ सकता है. साथ ही आने वाली पीढी को कठिनाइयों का सामना करना पर सकता है. उन्होंने बताया कि पर्यावरण को नुकसान पहुंचने के कारण प्रतिदिन तापमान बढ़ता जा रहा है. जरूरत है हर एक लोगों को एक एक पौधा लगाने का. जिससे लोगों को ना केवल गर्मी से राहत मिलेगी बल्कि कई लाभ होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है