आई कैमरे की जद में आते ही कंट्रोल रूम में आयेगी बीप की आवाज, शातिर अपराधी तुरंत होंगे गिरफ्तार

आई कैमरे की जद में आते ही कंट्रोल रूम में आयेगी बीप की आवाज, शातिर अपराधी तुरंत होंगे गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2025 5:26 PM
an image

2 मार्च तक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कैमरे से लैस होंगे ग्रुप डी और इ श्रेणी के 25 रेलवे स्टेशन तीनों रेलखंड का सहरसा जंक्शन अमृत भारत स्टेशन के नये भवन में होगा कंट्रोल रूम नया भवन बनने के बाद सहरसा, सुपौल, मधेपुरा और बनमनखी में होगा सर्वे का काम शुरू सहरसा-मानसी, सहरसा-पूर्णिया कोर्ट और सहरसा-प्रतापगंज रेलखंड के 25 स्टेशनों पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे इन सभी स्टेशनों पर रैक लगाने का काम शुरू प्रभात खबर खास सहरसा . अमृत भारत स्टेशन ही नहीं, बल्कि अब छोटे स्टेशन भी सुरक्षा व्यवस्था की सुविधा से पूरी तरह से लैस होंगे. यानी ग्रुप डी और इ श्रेणी के स्टेशन सीसीटीवी कैमरे से लैस किया जायेगा. रेलवे ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है. समस्तीपुर डिवीजन के अंतर्गत सहरसा-मानसी रेलखंड के बीच सभी स्टेशन के अलावा सहरसा-पूर्णिया कोर्ट और सहरसा-प्रतापगंज रेलखंड के सभी 25 स्टेशन, जो कि ग्रुप डी और इ श्रेणी में है, उन सभी स्टेशनों को बुलेट और पीटीजेड कैमरे से लैस किया जायेगा. फिलहाल रेलटेल विभाग ने सर्वे का काम पूरा कर इन सभी स्टेशनों पर रैक लगाने का काम कर रही है, जो 15 दिनों के अंदर पूरा हो जायेगा. इसके बाद सीसीटीवी कैमरा लगाने का काम शुरू होगा. सभी सीसीटीवी कैमरे ईसीआर के फंड से लगाया जायेगा. वर्तमान में इन सभी 25 स्टेशनों पर बैटरी बैंक लगाने का काम चल रहा है. रेलवे की रेलटेल विभाग अधिकारियों की मानें तो इन सभी स्टेशनों पर इंफ्रा वर्क पूरा हो चुका है. यह सभी 25 स्टेशन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सीसीटीवी कैमरे से लैस होंगे. सभी कैमरे उच्च श्रेणी और हाई तकनीक के होंगे. 2 मार्च 2025 तक होगा पूरा सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए इन सभी 25 स्टेशनों पर इंफ्रा वर्क पहले ही पूरा हो चुका है. अब रैंक लगाने का काम चल रहा है. जो पूरा होने के बाद 20 दिनों के अंदर कैमरा लगाने का काम शुरू हो सकेगा. कैमरे की मॉनिटरिंग रेल और रेल विभाग की रेलटेल दोनों मिलकर करेगी. 2 मार्च तक इन सभी स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरा काम करना शुरू करेगा. इन स्टेशन पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे सहरसा-मानसी रेलखंड के अंतर्गत सोनबरसा कचहरी, सिमरी बख्तियारपुर, कोपरिया, धमारा घाट, बदला घाट स्टेशन आदि शामिल है. सहरसा-पूर्णिया कोर्ट के बीच बैजनाथपुर, मिठाई, मुरलीगंज, बुधमा, जानकीनगर, कृत्यानंद नगर स्टेशन, सरसी आदि शामिल है. सहरसा-प्रतापगंज रेलखंड के बीच पंचगछिया, गढ़बरूआरी, कदमपुरा, थरबिटिया, बैजनाथपुर अंदोली, सरायगढ़, राघोपुर, राम बिशनपुर और प्रतापगढ़ स्टेशन शामिल है. इन सभी 25 स्टेशनों को 10-10 सीसीटीवी कैमरे से लैस किया जायेगा. इन सभी प्रत्येक स्टेशनों पर 9 बुलेट सीसीटीवी कैमरा और एक पीटीजेड सीसीटीवी कैमरे से लैस किया जायेगा. सभी हाई क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे होंगे. सहरसा, बनमनखी, सुपौल और मधेपुरा में बाद में होगा सर्वे हालांकि सहरसा जंक्शन पर पहले से ही 51 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. लेकिन सुरक्षा के लिहाज से यहां भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कैमरे लगाये जाने हैं. फिलहाल अमृत भारत स्टेशन को नये भवन बनने के बाद आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सीसीटीवी कैमरे से लैस किया जायेगा. यहां बता दें कि सहरसा जंक्शन, मधेपुरा, बनमनखी और सुपौल में अमृत भारत स्टेशन के तहत नये भवन का काम चल रहा है. रेलटेल विभाग के अधिकारियों की मानें तो नया भवन बनने के बाद ही सहरसा, मधेपुरा, बनमनखी और सुपौल स्टेशन का सर्वे होगा. इसके बाद यहां भी आर्टिफिशियल कैमरे से इन स्टेशनों को लैस किया जायेगा. भवन निर्माण को लेकर यहां सर्वे का काम रोक दिया गया था. सहरसा जंक्शन बनेगा कंट्रोल रूम सहरसा-मानसी, सहरसा-पूर्णिया कोर्ट और सहरसा-प्रतापगंज रेलखंड के सभी 25 स्टेशन सीसीटीवी कैमरे से लैस होंगे. जिसका कंट्रोल रूम सहरसा जंक्शन में बनेगा. अमृत भारत स्टेशन के तहत सहरसा जंक्शन पर नये भवन में कंट्रोल रूम होगा. जहां से सभी स्टेशनों की मॉनिटरिंग की जा सकेगी. वहीं समस्तीपुर डिविजन और हेड क्वार्टर से भी कनेक्टिविटी रहेगी, जहां से कंट्रोलिंग हो सकेगी. हॉल्ट स्टेशन को नहीं किया गया शामिल हॉल्ट स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाये जायेंगे. सहरसा-मानसी, सहरसा-पूर्णिया कोर्ट और सहरसा-प्रतापगंज रेलखंड के बीच हॉल्ट स्टेशनों को छोड़कर बाकी उन सभी स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. शातिर अपराधी नहीं बच पायेंगे कैमरे की जद से रेल अधिकारियों की मानें तो दो मार्च से इन सभी 25 स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरा काम करना शुरू कर देगा. वहीं सभी कैमरे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस होंगे. कोई शातिर अपराधी कैमरे की जद में जैसे ही आयेगा, कंट्रोल रूम में ऑटोमेटिक मैसेज आना शुरू होगा और बीप की आवाज आयेगी. इसके बाद कंट्रोल रूम रेल प्रशासन आरपीएफ और जीआरपी को अलर्ट करेगी. जिससे कोई भी अपराधी तुरंत गिरफ्तार होगा. सहरसा में बनेगा डाटा सेंटर किसी भी अपराधी के कैमरे की जद में आते ही कंट्रोल रूम को तुरंत ही मैसेज मिलेगा. इसके लिए सहरसा में कंट्रोल रूम में ही डाटा सेंटर भी बनेगा. सभी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कैमरे क्लाउड मैनेजर सिस्टम से लैस होगा. जिससे कोई भी अपराधी आसानी से गिरफ्तार हो जायेगा. डाटा सेंटर की वजह से लोकल थाना से भी कनेक्टिविटी बनी रहेगी. कैमरे की खासियत – बुलेट सीसीटीवी कैमरे रेंज 30 मीटर – पीटीजेड कैमरे की रेंज 200 मीटर से अधिक – पीटीजेड मूविंग कैमरा होगा जो चारों दिशाओं पर नजर रखेगी – प्रत्येक स्टेशन पर लगाया जायेगा तीन रैक खास बातें – पूर्व मध्य रेलवे के 300 रेलवे स्टेशन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कैमरे से होंगे लेस – सहरसा जंक्शन कंट्रोल रूम डिवीजन और हेडक्वार्टर से भी रहेगी कनेक्टिविटी – हॉल्ट स्टेशन को नहीं किया गया शामिल – सहरसा जंक्शन सहित अमृत भारत के सभी स्टेशन का नया भवन बनने के बाद होगा सर्वे – पूर्व मध्य रेलवे के फंड से लगेंगे सभी सीसीटीवी कैमरे – प्रत्येक डी और इ श्रेणी के स्टेशनों पर लगेंगे 9 बुलेट और एक पीटीजेड कैमरे – इंफ्रा वर्क पूरा, अब कैमरे लगाने का काम होगा शुरू – 1 मार्च 2025 तक सभी वर्क होगा पूरा फोटो – सहरसा 06 – बुलेट सीसीटीवी कैमरा. फोटो – सहरसा 07 – पीटीजेड कैमरा. फोटो – सहरसा 08 – सोनबरसा कचहरी रेलवे स्टेशन पर सेट के पास लगाया गया रैक.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version