Loading election data...

बच्चों से पूछे सवाल-जबाव, किया पुरस्कृत

बच्चों से पूछे सवाल-जबाव, किया पुरस्कृत

By Prabhat Khabar News Desk | November 3, 2024 5:57 PM

प्रभारी बीइओ ने किया स्कूलों का निरीक्षण पतरघट. विभागीय दिशा निर्देश के आलोक में प्रभारी बीइओ जयकुमार यादव ने शनिवार को उच्च विद्यालय पिपरा, उच्च विद्यालय गोलमा सहित मध्य विद्यालय गोलमा का औचक निरीक्षण कर मौजूद शिक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. इस दौरान उन्होंने मध्य विद्यालय गोलमा में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति को देख काफी प्रसन्नता जाहिर की. बीइओ ने शिक्षकों व बच्चों की उपस्थिति की जांच कर बच्चों की पढ़ाई लिखाई के स्तर को परखते हुए सवाल जबाव भी पूछे तथा सफल छात्र-छात्राओं के बीच कलम-काॅपी सहित पठन-पाठन से संबंधित सामग्रियों का वितरण भी किया. बीइओ जयकुमार यादव ने मध्य विद्यालय गोलमा के प्रधानाध्यापक बंटी कुमार सिंह सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को निर्धारित समय से स्कूल आकर सभी बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की बात कही. उन्होंने सभी पंजियों का गहन अवलोकन कर निरीक्षण पर संतोष व्यक्त करते हुए प्रधानाध्यापक बंटी कुमार सिंह की व्यवस्था को देख काफी प्रसन्नता जाहिर की. इस दौरान उन्होंने प्रधानाध्यापक सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ पीएम पोषण योजना के तहत स्कूल में बनाये गये एमडीएम की गुणवत्ता को देख उसका स्वाद भी चखा. बाद में उन्होंने क्षेत्र के अन्य स्कूलों का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं से क्लास में पठन-पाठन सहित शिक्षण व्यवस्था, पोशाक तथा एमडीएम के संबंध में जानकारी लेते हुए छात्र छात्राओं की उपस्थिति कम रहने पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए संबंधित प्रधानाध्यापक को व्यवस्था में अविलंब सुधार लाए जाने के निर्देश दिया. मौके पर वरीय शिक्षक राममोहन कुमार, दीपक भारती, विशंभर कुमार साह, रणवीर कुमार, शमशुल हक, मो अयूब, दमयंती कुमारी, काजल कुमारी, रंभा कुमारी, प्रमोद रंजन, राकेश कुमार, अर्पणा कुमारी, जया झा, स्वर्ण शिखा भारती, शिक्षाविद् सुधीर कुमार सिंह, सत्येंद्र सिंह उर्फ गोपाल जी सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version