आपसी विवाद में मारपीट व छिनतई
आपसी विवाद में मारपीट व छिनतई
सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के शिवपुरी वार्ड नंबर 5 में दो पक्षों के आपसी विवाद में मारपीट व छिनतई का मामला सामने आया है. पीड़ित पूनम देवी पति शंभु यादव ने सदर थाना में आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगायी है. दिए आवेदन में पीड़ित पूनम देवी ने बताया कि मेरा लड़का दिलखुश कुमार व पप्पू कुमार पढ़ रहा था. उसी दौरान पड़ोसी अरुण यादव पिता स्व योगी यादव, भवैय यादव पिता अरुण यादव, उमा देवी, वंदना कुमारी, आस्था कुमारी सहित दो तीन अज्ञात लोगों के साथ डंडा दबिया से लैस होकर गाली गलौज करने लगा, जिसका विरोध करने पर नामित आरोपित द्वारा गलत नियत से गला पर हाथ लगाते हुए जमीन पर पटक दिया. आरोपित द्वारा गले से करीब 60 हजार रुपया का सोने का चेन छीन लिया गया. इस दौरान बचाने आये मेरे दोनों लड़के को भी मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. मेरे आंगन में रखा दो मोटर साइकिल को क्षतिग्रस्त कर दिया. जख्मी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है