क्रॉप कटिंग कर धान की फसल का किया आकलन

क्रॉप कटिंग के माध्यम से पंचायत व प्रखंड का धान उत्पादन की सूची प्राप्त होती है. जो जिलाधिकारी को उपलब्ध कराया जाता है

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 6:42 PM

बनमा ईटहरी इन दिनों जिलाधिकारी के निर्देश पर बनमा ईटहरी के विभिन्न पंचायतों में क्रॉप कटिंग कर धान की फसल का आकलन लगाया जा रहा है. बताते चलें कि बाढ़ के कारण धान की फसल उपज के वनिस्पत बहुत ही कम हुई, जिससे किसान नाराज है. ऐसे में अब किसानों की निगाहें अधिकारियों व सरकार के अग्रतर निर्देश पर ही टिकी है. वहीं रविवार को सिमरी बख्तियारपुर की एसडीओ अनिशा सिंह की मौजूदगी में सरबेला पंचायत के कुसमी गांव के खेसरा संख्या 1525 किसान योगेंद्र सिंह के खेत में धान की क्रॉप कटिंग की गयी. वहीं एसडीओ ने बताया कि क्रॉप कटिंग के माध्यम से पंचायत व प्रखंड का धान उत्पादन की सूची प्राप्त होती है. जो जिलाधिकारी को उपलब्ध कराया जाता है. जिसके आधार पर किसानों को मिलने वाली लाभ दी जाती है. इसके उत्पादन नीति से फसल सहायता का लाभ किसानों को मिलता है. उन्होंने बताया कि 10 बाय 5 एरिया को घेरकर धान की फसल काटी गयी. जिसके बाद बीएसओ प्रभात रंजन व कृषि समन्यवक संजीव कुमार की मौजूदगी में उसे थ्रेसरी कर तौला गया. जिसमें 5 किलो 480 ग्राम धान प्राप्त हुआ. मालूम हो कि इस बार सात पंचायत में 56 सौ हैक्टेयर में धान की खेती की गयी. लेकिन खेत में बाढ़ का पानी आ जाने के कारण धान की खेतों में लागत भी किसानों को नहीं निकल सकी. ऐसे में किसानों ने अब सरकार से मुआवजे की मांग की है. मौके पर किसान सलाहकार रविन्द्र कुमार रवि, ब्रहदेव शर्मा समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version