9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लॉकडाउन में इग्नू ने दी सुविधा, ई-मेल पर भी जमा कर सकते हैं पूरी एसाइनमेंट

सहरसा : एसाइनमेंट एट जीमेल डॉट कॉम पर भेज सकते हैं. आधिकारिक सूचनाएं एवं अन्य गतिविधियों के लिए इग्नू के आधिकारिक फेसबुक एकाउंट इग्नू आरसी सहरसा का भी अनुसरण कर सकते हैं. क्षेत्रीय निदेशक मिर्जा निहाल अहमद बेग ने बताया कि छात्र अपना नाम, नामांकन संख्या, अध्ययन कोड, कार्यक्रम कोड, पाठ्यक्रम कोड, पाठ्यक्रम का शीर्षक, […]

सहरसा : एसाइनमेंट एट जीमेल डॉट कॉम पर भेज सकते हैं. आधिकारिक सूचनाएं एवं अन्य गतिविधियों के लिए इग्नू के आधिकारिक फेसबुक एकाउंट इग्नू आरसी सहरसा का भी अनुसरण कर सकते हैं. क्षेत्रीय निदेशक मिर्जा निहाल अहमद बेग ने बताया कि छात्र अपना नाम, नामांकन संख्या, अध्ययन कोड, कार्यक्रम कोड, पाठ्यक्रम कोड, पाठ्यक्रम का शीर्षक, पता और मोबाइल नंबर सहित अपने सभी सत्रीय कार्य समर्पित करने के लिए उसे स्कैन कर व पीडीएफ फॉर्मेट में कवर पेज के साथ हस्तलिखित पूरी एसाइनमेंट इग्नू क्षेत्रीय केंद्र सहरसा को इमेल समय उपलब्ध करा दें.

उन्होंने कहा कि घरों में रहकर इस मुश्किल क्षण में सहयोग भी प्रदान करें. साथ ही अध्ययन-अध्यापन के सारे कार्य घर रहकर भी संभव हो सकेगा. डिजिटल व्यवस्था के तहत छात्र अब सारी जानकारी फेसबुक और इमेल के माध्यम से प्राप्त कर सकेंगे. फोटो-सहरसा 1- मिर्जा निहाल अहमद बेग-मिलिनियम किड्स के बच्चे घर बैठे कर रहे हैं डिजिटल पढ़ाईसहरसा. शहर के शिवपुरी बाइपास रोड स्थित मिलिनियम किड्स एकेडमी द्वारा अपने स्कूल के फेसबुक अकाउंट से बच्चों को गृहकार्य सहित अन्य रोचक जानकारियां, तस्वीरें और पढ़ाई के लिए अन्य मटेरियल उपलब्ध करा रहा है.

स्कूल के सचिव बीके झा और प्रधानाचार्य उषा झा ने सभी अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि अपने बच्चे को लैपटॉप, मोबाइल, कंप्यूटर, आईपॉड अथवा अन्य माध्यम से स्कूल द्वारा प्रेषित सभी गृहकार्य और अन्य रोचक जानकारी, तस्वीरें और पढ़ाई से संबंधित अन्य मेटेरियल से अपने बच्चों को अवगत कराएं. बीके झा ने बताया कि स्कूल राष्ट्रीय आपदा की इस मुश्किल घड़ी में लाकडॉन के लंबी अवधि के मद्देनजर ऐसा कर रही है. विद्यालय यह लगातार कोशिश कर रहा है कि यूकेजी से छठी कक्षा तक के बच्चे घर में रहकर भी पठन-पाठन से विमुख न हों और अच्छे से पढ़ाई करते रहें. बच्चे स्कूल के कार्य में डिजिटल माध्यम का उपयोग करते हुए अपना टैलेंट भी प्रदर्शित कर सकते हैं.

पढ़ाई के साथ-साथ रोजाना कोरोना वायरस पर भी सटीक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. अभिभावक अनिल यादव का कहना है कि अभी सभी अभिभावक घरों में रहते हैं. इसलिए वह स्कूल द्वारा भेजे गए मेटेरियल से बच्चों को लाभान्वित भी करते हैं. उन्होंने कहा कि स्कूल के फेसबुक पेज पर अन्य नागरिकों के लिए भी रोचक जानकारियां उपलब्ध है. प्रत्येक दिन विषयवार जानकारी भी उपलब्ध करायी जाती है.

चिकित्सक की बाइक व मोबाइल लुटा, तीन गिरफ्तारसत्तरकटैया. बिहरा थाना क्षेत्र के दौरमा-अगुवानपुर मार्ग पर करमो पुल के पास बाइक सवार अपराधियों ने पंचगछिया पीएचसी में पदस्थापित चिकित्सक डॉ प्रफुल कुमार की बाइक व मोबाइल लूट लिया. मिली जानकारी के अनुसार चिकित्सक अस्पताल से ड्यूटी कर अपनी बाइक से सहरसा जा रहे थे. जैसे ही करमो पुल के पास पहुंचा एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने ओवरटेक कर आगे से घेर लिया और ग्लेमर बाइक (बीआर 43 सी 8689) व एमआइ मोबाइल (7276307966 एवं 8200733860) लूटकर सिसई की ओर भाग गया. चिकित्सक ने घटना की जानकारी बिहरा पुलिस को दी. पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए सघन छापेमारी की व तीन व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष अरविंद कुमार मिश्रा ने बताया कि दुम्मा निवासी हरिकिशोर प्रसाद यादव का पुत्र राजू कुमार, सिसई निवासी ललन पासवान का पुत्र विजय पासवान एवं राजेंद्र यादव का पुत्र निरंजन यादव को गिरफ्तार किया गया है. तीनों को न्यायिक हिरासत में व्यवहार न्यायालय भेजा जायेगा. बाइक एवं मोबाइल की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है.ग्रामीण समाजसेवी चंद्रभानू सिंह पिंकू ने बताया कि बिजली खंभा के गिर जाने की सूचना विभागीय अधिकारियों को दी गई. बावजूद अब तक कोई सकारात्मक पहल नहीं किया जा रहा है. इस बाबत जेई अदनान अंसारी ने बताया कि जानकारी मिली है. जल्द ही मरम्मती करा दिया जायेगा.

सहरसा-सुपौल रेलखंड के नंदलाली हॉल्ट पर एक्टू के बैनर तले प्रवासी मजदूरों की घर वापसी सहित अन्य मांग को लेकर दो दिवसीय भूख हड़ताल किया गया. इस हड़ताल पर एक्टू जिला सचिव मुकेश कुमार, भाकपा माले जिला सचिव ललन यादव, खेमस नेता विक्की राम, अशोक कुमार सुमन सहित अन्य मौजूद थे.-लॉकडाउन के उल्लंघन के आरोप में वाहनों की धर पकड़, 10 हजार रुपये की वसूलीसौबाजार. स्थानीय पुलिस प्रशासन ने रविवार को लॉकडाउन के उल्लंघन के आरोप में दर्जनों वाहनों की वैध कागजात की जांच के दौरान बाइकर्स से जुर्माना के रूप में 10 हजार रुपये की राशि वसूल की है. थानाध्यक्ष जयशंकर प्रसाद के अनुसार कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव को लेकर अक्सर हिदायत दिये जाने के बावजूद सड़क छाप मजनूओं के नहीं माने जाने से तंग आकर वाहन चेकिंग अभियान चलाकर धर पकड़ अभियान चलाकर 10 हजार रुपये की राशि दंड स्वरूप वसूल की गयी है. उन्होंने बताया कि यह क्रम अनवरत जारी रखा जायेगा. ताकि लहरिया कट बाईकर्स को आर्थिक सजा मिल सके. बेवजह सड़कों पर धमा चौकड़ी मचा कर लॉकडाउन का सीधा उल्लंघन करने वाले को आर्थिक दंड के साथ साथ शारीरिक दंड में उठक बैठक भी करवाया जाता है.

वाहन की जांच करते थानाध्यक्ष सहित अन्य –आंधी में गिरा पोल अब तक नहीं उठाया, रास्ता बाधितपतरघट. धबौली पश्चिम पंचायत के टेमाटोला बस्ती की ओर जाने वाली सड़क के किनारे बिजली का खंभा तार सहित टूटकर धाराशायी होकर राहगीरों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है. ग्रामीणों द्वारा विभागीय अधिकारियों को सूचना दिए जाने के बाद भी उसकी मरम्मती नहीं की जा रही है. जिससे ग्रामीणों में खतरे का भय व आक्रोश है. लोगों ने बताया कि बीते दिनों आए आंधी में शिवदत्त स्थान की ओर जाने वाली सड़क पर जितेंद्र सिंह के खेत के समीप एक विशाल वृक्ष जड़ से उखड़ कर बिजली खंभा के ऊपर गिर गया था. जिसके बाद बस्ती में बिजली आपूर्ति बाधित होने के साथ आवागमन भी बाधित है. ग्रामीण समाजसेवी चंद्रभानू सिंह पिंकू ने बताया कि बिजली खंभा के गिर जाने की सूचना विभागीय अधिकारियों को दी गई. बावजूद अब तक कोई सकारात्मक पहल नहीं किया जा रहा है. इस बाबत जेई अदनान अंसारी ने बताया कि जानकारी मिली है. जल्द ही मरम्मती करा दिया जायेगा.

आंधी की चपेट में आने से रास्ते में गिरा बिजली का खंभा-पुलिस की बढ़ी चौकसी, बैरिकेडिंग कर उल्लंघन करने वालों का काट रही चालानबनी हुई है लोगों की लापरवाही, पत्नी को बाइक पर बिठा घुमने निकल जाते हैं लोगप्रतिनिधि 4 सलखुआलॉकडाउन की अवधि तीन मई तक बढ़ने के बाद सलखुआ में थानाध्यक्ष रहमान अंसारी, एएसआई अरुण कुमार सिंह, एएसआई नरेंद्र सिंह, महिला बल स्नेहा वर्मा, गुड़िया कुमारी, रिंकी कुमारी, रेणु कुमारी व सिपाही पुलिस बलों ने माठा चौक पर बैरिकेडिंग कर पहरा सख्त कर दिया है. माठा चौक, सितुआहा रोड, सलखुआ पुल स्थित बैरेज, गोड़ियारी मोड़, पूर्वी कोसी तटबंध के बहुअरवा चौक पर भी सख्त पहरा है. पुलिस की सख्ती से अब इस मार्ग से बगैर काम के दोपहिया वाहन भी नहीं गुजर पा रहे हैं. एएसआइ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि माठा चौक के अलावा प्रमुख मार्गों पर बैरिकेडिंग कर वाहनों की चेकिंग की जा रही है. बेवजह घर से निकलने वालों को पुलिसकर्मी वापस घर भेज रही है.

वहीं एसडीओ वीरेन्द्र कुमार और एसडीएम अश्विनी कुमार ने भी बैरिकेडिंग पर तैनात एएसआइ अरुण कुमार सिंह को बेवजह घर से बाहर निकलने वाले दो पहिया वाहनों पर डबल और ट्रिपल सवार लोगों के चालान काटे जाने की बात कही. झुंड बनाकर निकलती है महिलाएंबाजार आने वाली महिलाओं की एक साथ भीड़ देखकर एएसआई अरुण कुमार सिंह ने सामाजिक दूरी का पालन करने की नसीहत दी. इसके अलावा किराना व दवा दुकानों पर लोगों को एकत्रित देख थानाध्यक्ष रहमान अंसारी ने लॉकडाउन और सामाजिक दूरी के नियमों का पालन कराने के निर्देश दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि लॉकडाउन का उल्लंघन व ट्रिपल बाइक सवार दो लोगों को एक-एक हजार रुपये का चालान काटा गया है. मुख्य बाजार में मेडिकल स्टोर खुले होने से इक्का-दुक्का लोगों की आवाजाही होती रही. इस दौरान एएसआई नरेंद्र कुमार सिंह व गोपाल प्रसाद ठाकुर पुलिस बल व चौकीदार अशोक कुमार, इबरार आलम के साथ गस्ती करते हुए लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की सलाह देते रहे. लॉकडाउन के बावजूद लोग बाइक पर महिलाओं को बिठा निकलते रहे और पुलिस उन्हें पूछताछ के बाद वापस घर भेजती रही. एक बार फिर दो बजे के बाद बाजार में लोगों की आवाजाही तेज हो गयी. सामाजिक दूरी का पालन करने के मामले में लोग लापरवाह नजर आए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें