Loading election data...

कानूनी अधिकार व उचित न्याय दिलाने में दिया जायेगा सहयोग

कानूनी अधिकार व उचित न्याय दिलाने में दिया जायेगा सहयोग

By Prabhat Khabar News Desk | November 12, 2024 5:58 PM

अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संघ कार्यालय का हुआ उद्घाटन सहरसा . शहर के गंगजला संतनगर वार्ड नंबर 18 स्थित शिव कुटी निवास में मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संघ कार्यालय का उद्घाटन जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी सह खेल पदाधिकारी शैलेंद्र चौधरी ने किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि सहित जदयू नेता मोइनुद्दीन राईन, पूर्व जिला पार्षद मोहन सिंह, प्रेम नारायण सिंह, मेजर हरेंद्र नारायण सिंह व ज्ञानेंद्र कुमार गुंजन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित व फीता काटकर कार्यालय का शुभारंभ किया. वक्ताओं ने कहा कि मानवाधिकार संघ कार्यालय खुलने से स्थानीय लोगों को काफी सहूलियत होगी. साथ ही अपराध व अपराधियों से समाज को मुक्त करने, नागरिक को कानूनी अधिकार एवं उचित न्याय दिलाने, पुलिस का भय आम जनता के मन से निकालकर सही तालमेल व सूझबूझ कायम करने, महिलाओं पर हो रहे अत्याचार पर रोक लगाने, खाद-पदार्थों में मिलावट खोरी को रोकने, समाज में व्याप्त श्रमिक शोषण रोकने, पीड़ित की एफआईआर दर्ज कराने में सहयोग करने एवं यातायात नियमों का पालन कराने में सहायता प्रदान की जायेगी. मानवाधिकार संघ अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, प्रेम नारायण सिंह, जिला कोर्डिनेटर हरेंद्र सिंह मेजर, कानूनी सलाहकार हरवंश नारायण सिंह ने बताया कि संघ द्वारा अब तक तीन जटिल केस का निपटारा किया गया है. जिसमें पीड़ित को न्याय दिलाया गया है. आगे भी संघ द्वारा शोषित पीड़ित जनता के हित में संघर्ष किया जायेगा. मौके पर वार्ड पार्षद राजेश कुमार सिंह, वार्ड पार्षद आशीष रंजन सिंह, बिट्टू यादव, शंभू शाह, विजय बसंत, मनोरंजन सिंह, शशि रंजन सिंह, सचिव मोहन कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version