काव्य उत्सव में बच्चों को अटल जी की सुनाई गयी जीवनी

काव्य उत्सव में बच्चों को अटल जी की सुनाई गयी जीवनी

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2024 5:52 PM

नृत्य आरंभ संस्था द्वारा किया गया कार्यक्रम सहरसा. बुधवार को डीबी रोड में नृत्य आरंभ संस्था द्वारा साहित्यकार भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के उपलक्ष्य में काव्य उत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. बच्चों और युवाओं ने अटल जी के व्यक्तित्व और कृतित्व को याद करते हुए अपनी आवाज़ में उनकी लिखित कविताओं को प्रस्तुत किया. प्रतिभागियों ने अटल जी की कविताओं का एक मिनट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किया. जिससे उनका विचार और भावना समाज के हर वर्ग तक पहुंच सके. कार्यक्रम के दौरान बच्चों को अटल जी की जीवनी सुनाई गयी. जिसमें उनके संघर्षों और उपलब्धियों का वर्णन किया गया. बच्चों ने उनकी जीवन यात्रा से प्रेरणा लेते हुए अपने जीवन को विजय पथ पर आगे बढ़ाने का संकल्प लिया. उनकी कविताओं और विचारों ने बच्चों के मन में मातृभूमि के प्रति प्रेम और समर्पण की भावना को और मजबूत किया. इस मौके पर मोनू झा ने बच्चों को राष्ट्रभक्ति और मातृभूमि के प्रति समर्पण की भावना जागृत करने का संदेश दिया. उन्होंने अटल जी के आदर्शों और सिद्धांतों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उनका जीवन प्रत्येक भारतीय के लिए एक प्रेरणा है. काव्य उत्सव में सानवी, तनवी, आदित्य, अदिति, आराध्य, अनन्या ठाकुर, तरुषी, नीतू सिंह, नेहा मिश्रा, प्राची वर्मा व अन्य बच्चों ने नृत्य प्रस्तुत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version