एथलेटिक्स एकलव्य सेंटर कोच रोहित राज बने बिहार जूनियर एथलेटिक्स टीम के कोच
एथलेटिक्स एकलव्य सेंटर कोच रोहित राज बने बिहार जूनियर एथलेटिक्स टीम के कोच
सहरसा . जिला एथलेटिक्स संघ सचिव सह एथलेटिक्स के नेशनल रेफरी रोशन सिंह धोनी ने बताया कि आगामी सात से 11 दिसंबर तक भुवनेश्वर उड़ीसा में आयोजित 39वीं जूनियर राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जिला एथलेटिक्स एकलव्य सेंटर के कोच रोहित राज को बिहार एथलेटिक्स टीम का कोच नियुक्त किया गया है. रोहित राज को बिहार एथलेटिक्स संघ ने लगातार पांचवीं बार बिहार का कोच नियुक्त किया है. रोहित राज के कोच नियुक्त किए जाने पर जिला खेल पदाधिकारी सहरसा शैलेंद्र चौधरी, जिला एथलेटिक संघ उपाध्यक्ष सह उपमेयर उमर हयात गुड्डू, सचिव रोशन सिंह धोनी, कोशी स्पोर्ट्स अकादमी कार्यकारी अध्यक्ष सिद्धार्थ कुमार सिद्धू, जिला बाल बैडमिंटन संघ सचिव अंशु मिश्रा, जिला कबड्डी संघ सचिव आशीष रंजन, जिला योग संघ सचिव अमन कुमार सिंह, जिला खो खो संघ सचिव मंजू श्री वात्स्यायन, जिला हॉकी संघ सचिव सुनील कुमार झा, जिला तैराकी संघ सचिव चंदन कुमार, जिला साइकलिंग संघ के सचिव दर्शन कुमार गुड्डू, जिला बैडमिंटन संघ सचिव रणवीर सिंह राजा, एस्कॉर्ट एंड गाइड के स्टेट कोऑर्डिनेटर सैयद समी अहमद, फुटबॉल के नेशनल रेफरी नीतीश मिश्रा सहित अन्य ने रोहित राज की उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बिहार जूनियर टीम के अच्छे प्रदर्शन की कामना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है