रंगदारी नहीं देने पर हमला, कई घायल
रंगदारी नहीं देने पर हमला, कई घायल
सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के परसाहा वार्ड नंबर 8 निवासी गणेशी साह ने मारपीट व अंधाधुंध फायरिंग का आरोप लगाते हुए सदर थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. आवेदन में पीडित ने बताया कि वह अपनी जमीन पर बाउंड्री करवा रहे थे. तब करीब 25 लोग अचानक आये और हमला कर दिया. हमलावरों में राम किशोर यादव, छोटू यादव, शंकर यादव, लक्ष्मण यादव, अनिल यादव, राहुल यादव, संजय यादव, कन्हैया यादव, अनन यादव, लक्ष्मी यादव और 15 अज्ञात व्यक्ति शामिल थे. गणेशी साह ने बताया कि हमलावरों ने 2 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी. रंगदारी नहीं देने पर आरोपित द्वारा मारपीट, गाली-गलौज और लूटपाट की गयी. हमले में गणेशी साह, उनके भाई विदेशी साह, पत्नी बेचनी देवी और माना देवी सहित कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के दौरान गोलीबारी भी हुई. जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. गणेशी साह ने बताया कि पूर्व में भी रंगदारी और धमकी के मामले में थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी थी. पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है