सहरबा विद्यालय व आंगनबाड़ी में ताला तोड़कर चोरी का प्रयास
सहरबा विद्यालय व आंगनबाड़ी में ताला तोड़कर चोरी का प्रयास
सत्तरकटैया . बिहरा थाना क्षेत्र के सत्तर पंचायत स्थित विंदा धर्मी प्राथमिक विद्यालय सहरबा व आंगनबाड़ी केंद्र का ताला तोड़कर चोरी का प्रयास किया गया. विद्यालय के प्रधानाध्यापक रणधीर कुमार व सेविका राजकुमारी देवी ने बताया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र की मरम्मत व रंग-रोगन का कार्य करवाया जा रहा है. जिसकी सामग्री भी कमरे के अंदर रखी गयी है. रविवार की रात चोर ने स्कूल व आंगनबाड़ी ऑफिस का ताला व कुंडी को तोड़कर चोरी का प्रयास किया. लेकिन ताला व कुंडी तोड़ने की आवाज सुनकर आसपास के लोग जग गये. लोगों के जगने की आवाज सुनकर चोर भाग गया और चोरी घटना को अंजाम देने में असफल रहा. विद्यालय प्रधान द्वारा घटना की सूचना बिहरा पुलिस को दी गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है