ट्रेन को डिरेल व पथराव की कोशिश अब होगी नाकाम, आरसीएफ अलर्ट

सहरसा जंक्शन पर भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी

By Prabhat Khabar News Desk | September 11, 2024 6:27 PM

कालिंदी एक्सप्रेस व अजमेर की घटना के बाद रेलवे का विशेष चेकिंग अभियान सहरसा ट्रेन को डिरेल और पथराव की साजिश अब पूरी तरह से नाकाम होगी. कालिंदी एक्सप्रेस और अजमेर के पास माल ट्रेन को डिरेल करने की घटना के बाद मुख्यालय के निर्देश पर आरपीएफ पूरी तरह से अलर्ट हो गयी है. बीते दो दिनों से सहरसा-मानसी, सहरसा-फारबिसगंज और सहरसा-पूर्णिया रेलखंड पर सुरक्षा और संरक्षा विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. वहीं रेलवे ट्रैक की भी निगरानी की जा रही है. सहरसा आरपीएफ इंस्पेक्टर वंदना कुमारी के निर्देशन में गठित टीम रेलवे ट्रैक किनारे गांव-गांव में जाकर जागरूकता अभियान भी चला रही है. साथ ही सुरक्षा और संरक्षा को लेकर किसी भी प्रकार की कोई भी जानकारी तुरंत टोल फ्री नंबर पर देने की अपील की जा रही है. वहीं सहरसा जंक्शन पर भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. यहां बता दें कि बीते दिनों अजमेर के मांगलियावास के पास माल ट्रेन को डिरेल करने की कोशिश की गयी थी. 70 किलो वजनी सीमेंट ब्लॉक रेलवे ट्रैक के बीच रखा गया था. तेज रफ्तार में निकली माल ट्रेन उसे तोड़ते हुए आगे निकल गयी. हालांकि घटना में किसी के हताहत की सूचना नहीं थी. वहीं बीते 9 सितंबर को प्रयागराज से भिवानी जा रही कालिंदी एक्सप्रेस रेलवे ट्रैक के बीच रखे गैस सिलेंडर से टकरा गयी थी. टकराने के बाद सिलेंडर साइड हो गया और चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया था. घटनास्थल से पेट्रोल और माचिस भी बरामद किया गया था, जो किसी बड़ी साजिश को दर्शाती है. इसके बाद रेलवे ट्रैक की निगरानी और सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. इसके अलावा रात्रि गश्ती भी बढ़ा दी गयी है. ………………………………………………………………………………….. आरपीएफ के विशेष चेकिंग अभियान में 23 गिरफ्तार सहरसा सुरक्षा और संरक्षा को लेकर सहरसा आरपीएफ द्वारा विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. आरपीएफ इंस्पेक्टर वंदना कुमारी के निर्देशन में सहरसा जंक्शन पर बीते मंगलवार को रेलवे एक्ट अधिनियम के तहत देर शाम तक विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया. जिसमें कुल 23 लोगों की गिरफ्तारी हुई. रेल परिसर में अनधिकृत रूप से प्रवेश करने पर 13 लोगों की गिरफ्तारी हुई. इसके अलावा चार अवैध वेंडर को गिरफ्तार किया गया. दिव्यांग कोच में अवैध रूप से सफर करते 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया. इस अभियान में आरपीएफ सब इंस्पेक्टर सुजीत कुमार मिश्रा के अलावा कई अन्य टीम के सदस्य भी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version