9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुघर्टना में ऑटो चालक की मौत, तीन यात्री जख्मी

सड़क दुघर्टना में ऑटो चालक की मौत, तीन यात्री जख्मी

सौरबाजार . सड़क दुघर्टना में एक ऑटो चालक की मौत हो गयी है. जबकि उनमें सवार तीन यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गये हैं. घटना सहरसा-मधेपुरा मुख्य मार्ग एनएचआई पर बैजनाथपुर वास्तुविहार के पास गुरुवार दोपहर की है. जहां सड़क किनारे खड़ी एक दूध लदे टैंकर में अनियंत्रित सवारी लदी ऑटो टकरा गयी. जिसमें चालक समेत सवार चार गंभीर रूप से जख्मी हो गये. सभी चारों लोगों को बैजनाथपुर पुलिस ने लार्ड बुद्धा मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने चालक को मृत घोषित कर दिया. मृतक चालक की पहचान सोनवर्षाराज नगर पंचायत के वार्ड नंबर 8 निवासी देवनारायण ठाकुर के 35 वर्षीय पुत्र अमित ठाकुर के रूप में हुई है और तीनों यात्री का इलाज चल रहा है. . हाइवा व ऑटो की ट्रक्कर में टेम्पू चालक की मौत शव के घर पहुंचते ही मचा काेहराम सोनवर्षाराज. थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत के वार्ड 9 निवासी 35 वर्षीय युवक की गुरुवार की सुबह बैजनाथपुर थाना क्षेत्र के पटुआहा में सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. युवक के मौत की खबर मिलते ही पूरे मोहल्ले में मातमी सन्नाटा छा गया. पोस्टमार्टम के बाद गुरुवार दोपहर मृतक का शव घर पहुंचते ही ग्रामीणों की भीड़ जुटने लगी. जानकारी के अनुसार नगर पंचायत के वार्ड 9 निवासी स्वर्गीय देवो ठाकुर का पुत्र ऑटो चालक अमित ठाकुर गुरुवार की सुबह नगर पंचायत के ही मनोरी गांव निवासी सवारी को ऑटो से ट्रेन पकड़ाने सहरसा जाने निकला था. इस दौरान बैजनाथपुर थाना क्षेत्र के पटुआहा के समीप अनियंत्रित हाइवा से टक्कर हो गयी. जिसमें ऑटो चालक अमित की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि ऑटो सवार मनोरी गांव निवासी दिलीप ठाकुर, मन्नू ठाकुर, राकेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. जिससे स्थानीय लोगों के सहयोग से अस्पताल ले जाया गया. जहां राकेश कुमार को गंभीर स्थिति देख रेफर कर दिया गया. जबकि अन्य दो का निजी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. गुरुवार दोपहर मृतक अमित का शव घर पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया. मृतक की माता ललिता देवी, पत्नी बबिता देवी के करुण चीत्कार से हर किसी की आंखें नम हो जा रही थी. जिसे आस पड़ोस के महिलाओं द्वारा ढांढस बंधाया जा रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें