ऑटो अनियंत्रित होकर पलटा, तीन मछली व्यापारी जख्मी

ऑटो अनियंत्रित होकर पलटा, तीन मछली व्यापारी जख्मी

By Prabhat Khabar News Desk | June 15, 2024 6:07 PM

पतरघट. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत मुख्य सड़क मार्ग स्थित जम्हरा बिंद टोली बस्ती स्थित तीखा मोड़ के समीप शनिवार की दोपहर एक तेज रफ्तार ऑटो के अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट जाने से उस पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना के बाद जुटी स्थानीय ग्रामीणों द्वारा पतरघट पुलिस को सूचना दी गयी. मिली सूचना के आधार पर 112 पर सवार पुलिस वाहन के साथ एएसआई मुकेश पासवान ने घटनास्थल पर पहुंचकर सभी जख्मी को इलाज के लिए पुलिस वाहन से उठाकर पीएचसी में भर्ती कराया. पीएचसी में भर्ती जख्मी मनीष कुमार पिता बिलास सादा, मो रूकसाद पिता मो मटरू, मो गुलजार पिता सुभान ग्राम बड़ीबन सहसौल का प्राथमिक उपचार कर डाॅ बी के प्रशांत व डाॅ संजीव कुमार ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार तीनों जख्मी अपने घर से पतरघट बाजार स्थित मछली आढ़त मछली खरीदने आ रहा था. उसी दौरान जम्हरा हाईस्कूल से आगे तीखा मोड़ के समीप ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गयी. जिसमें तीनों सवार मछली व्यापारी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ऑटो को जब्त कर अग्रतर कार्रवाई शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version