सहरसा जिलाधिकारी वैभव चौधरी के निर्देश के आलोक में बुधवार को सात निश्चय योजना के तहत आर्थिक हल युवाओं को बल कार्यक्रम के तहत जागरूकता शिविर का आयोजन राजकीय पोलिटेक्निक कॉलेज में किया गया. कार्यक्रम में नये प्रारंभ होने वाले सत्र के नामांकित छात्र-छात्राओं को बिहार स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गयी. कार्यक्रम में बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम लिमिटेड के सहायक प्रबंधक सच्चिदानंद चौधरी ने बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत शिक्षा ऋण प्राप्ति एवं वापसी के संबंध में विस्तृत जानकारी देने के क्रम बताया कि इस योजना के तहत कुल चार लाख तक की राशि छात्रों को चार प्रतिशत एवं छात्राओं व दिव्यांग को एक प्रतिशत साधारण ब्याज पर शिक्षा ऋण राज्य सरकार द्वारा मुहैया कराया जाता है. पाठ्यक्रम अवधि तक कोई ब्याज देय नहीं है. साथ ही अगले एक वर्ष मेरोटेरियस अवधि में अंकित किया जाता है. ब्याज की गणना पाठ्यक्रम समाप्ति के एक वर्ष बाद की जाती है. पोलिटेक्निक पाठ्यक्रम के लिए शिक्षा ऋण की राशि अधिकतम तीन लाख निर्धारित है. राशि की वापसी के संबंध में बताया की दो लाख तक के ऋण की राशि 60 आसान मासिक किस्तों एवं चार लाख तक के ऋण की राशि 84 आसान किस्तों में वापस किए जाने का प्रावधान है. जो छात्र- छात्रा पाठ्यक्रम समाप्ति के बाद राशि वापस करने में सक्षम नहीं हो वो वर्ष में दो बार माह जून एवं दिसंबर के दूसरे पखवारे में स्वरोजगार या नियोजन न होने से संबंधित शपथ-पत्र विभागीय पोर्टल से डाउनलोड कर एफेडेविट के साथ अवधि विस्तार प्राप्त कर सकते हैं. इनके द्वारा छात्र- छात्राओं के स्तर से योजना से संबंधित पूछे गये सभी सवालों का जबाब देकर संतुष्ट किया. साथ ही आह्वान किया कि आपके समाज में जो भी छात्र छात्रा इस योजना के पात्र लाभुक हैं, उन्हें इस योजना का लाभ अवश्य दिलायें. सहायक प्रबंधक ने बिहार स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड योजना के अतिरिक्त कुशल युवा कार्यक्रम एवं मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना के संबंध में भी छात्र- छात्राओं को अवगत कराया. साथ ही सभी नये सत्र में नामांकित बच्चों से कुशल युवा कार्यक्रम में यथाशीघ्र निबंधन कराने का अनुरोध किया. प्रो शुभम ने व्यक्तिगत रुचि लेते योजना के संबंध में स्मार्ट क्लास के पटल पर योजना के वेबसाइट के माध्यम से आवेदन करने की विस्तृत जानकारी दी. कार्यक्रम में वित्त निगम कार्यालय के राजू यादव, प्रभारी प्रधानाचार्य प्रो मिथुन कुमार, प्रो सह नोडल अधिकारी बीएससीसी स्वेता शरण, प्रो मिंटू कुमार सहित अन्य मौजूद थे. सहायक प्रबंधक ने सभी मौजूद छात्र-छात्राओं को धन्यवाद देते सभी पात्र लाभुकों को इस योजना का लाभ लेने का अनुरोध किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है