सहरसा. अनुमंडल अग्निशामालय द्वारा अग्नि सुरक्षा को लेकर जिले के विभिन्न विद्यालयों सहित ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. जिससे बच्चों सहित अभिभावक आग से सुरक्षा को लेकर जागरूक हो सकें. सहायक अनुमंडल पदाधिकारी अग्निशमन कन्हाई यादव ने बताया कि मंगलवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेंगहा अंचल कहरा में शिक्षक, शिक्षिका व छात्र-छात्राओं को आग से संबंधित जागरूकता की विस्तृत जानकारी दी गयी. वहीं ग्राम बेगहा वार्ड नंबर 10 नगर निगम में ग्रामीणों के साथ आग से संबंधित बैठक किया गया एवं नुक्कड़ नाटक किया गया. रिफ्यूजी कॉलोनी कहरा वार्ड नंबर 24 में कोचिंग संस्थान में मॉक ड्रिल के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया. कार्यक्रम में अग्निक चालक मुनेंद्र तिवारी, अग्निक अभिमन्यु राज, अग्निक सरोज कुमार सहित अन्य ने सराहनीय योगदान दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है