ग्रामीण क्षेत्रों में अग्नि सुरक्षा को लेकर चलाया गया जागरूकता अभियान

अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी व कर्मियों ने बुधवार को भी अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर जागरूकता अभियान चलाया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2024 7:01 PM

सहरसा

अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी व कर्मियों ने बुधवार को भी अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर जागरूकता अभियान चलाया. जानकारी देते अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी कन्हाई यादव ने बताया कि अग्नि सुरक्षा के बारे में ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान ग्राम बनटोला पंचायत खजूरी, वार्ड चार सौरबाजार में मॉक ड्रिल के माध्यम से आग से सुरक्षा को लेकर लोगों को जागरूक किया गया. वहीं ग्राम भगवानपुर वार्ड पांच बैजनाथपुर में अग्नि सुरक्षा से संबंधित ग्रामीणों के साथ बैठक कर लोगों को आग से सुरक्षा की जानकारी के साथ क्या करें क्या नहीं करें की जानकारी दी गयी. ग्राम सपहा पंचायत खजूरी, वार्ड 15 बैजनाथपुर में अग्नि सुरक्षा से संबंधित ग्रामीणों के बीच नुक्कड़ नाटक कराया गया एवं ग्राम मुसरनीया पंचायत खजूरी थाना-सौर बाजार वार्ड दो में अग्नि सुरक्षा के लिए बैनर होर्डिंग लगाया. मौके पर अग्निक संतोष कुमार, अग्निक मिथिलेश कुमार सिंह, अग्निक धीरज कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

……………………………………………………………………………………………………………………

विद्युत चोरी को लेकर छह पर मामला दर्ज

पतरघट

स्थानीय थाना में विधुत आपूर्ति प्रशाखा पतरघट के कनीय विधुत अभियंता स्वराज आनंद ने विधुत ऊर्जा चोरी के मामले में छह लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कराया है. कनीय विधुत अभियंता ने थानाध्यक्ष को दिए लिखित आवेदन में कहा कि छापेमारी अभियान दल में उनके नेतृत्व में शामिल कर्मी राजकुमार सिंह, राजीव कुमार, भूपेंद्र कुमार सहित अन्य के द्वारा गोलमा पश्चिम पंचायत स्थित बथनाहा बस्ती के वार्ड छह निवासी अजय कुमार राम को राशि 24793, कंचन देवी को राशि 14688, नरेश स्वर्णकार को राशि 8335, राजों पासवान को राशि 18812, बेचन कुमार को राशि 34288 एवं गोलमा पुर्वी पंचायत स्थित ऊंटी नवटोलिया बस्ती निवासी परशुराम कुमार को राशि 9359 की विधुत ऊर्जा की चोरी की है. जिससे एनबीपीडीसीएल को क्षति हुई है. मामले में पुलिस ने सभी नामजद के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version