ओबीसी बालिका उच्च विद्यालय में हुआ जागरूकता कार्यक्रम

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर शुक्रवार को ओबीसी बालिका उच्च विद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 24, 2025 6:17 PM

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर दी गयी योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रतिनिधि, सहरसा. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर शुक्रवार को ओबीसी बालिका उच्च विद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में बाल विवाह, लैंगिक भेदभाव, लिंग आधारित हिंसा, महिलाओं के सुरक्षा के लिए संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी. कार्यक्रम के माध्यम से जिले के बाल लिंगानुपात बढ़ाने के प्रयासों पर चर्चा की गयी. बालिकाओं को बाल विवाह, भ्रूण हत्या, साइबर क्राइम, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, पॉक्सो, एमकेयूवाई, बीबीबीपी, महिला हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर 181, वन स्टॉप सेंटर, जिला हब से मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी दी गयी. कार्यक्रम को संबोधित जिला परियोजना प्रबंधक महिला व बाल विकास निगम काजल चौरसिया ने कहा कि बालिकाएं अब हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है. इसलिए इन्हें पढ़ने व आगे बढ़ने का अवसर दें. बेटा-बेटी में अंतर नहीं कर दोनों को समान अवसर दें. उन्होंने कहा कि सरकार महिलाओं व बालिकाओं के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही है. साथ ही उनके सुरक्षा व संरक्षण के लिए कानूनी प्रावधान किया गया है. इसके लिए जिला में सखी वन स्टाॅप सेंटर व जिला हब फॉर इम्पावरमेंट ऑफ वीमेन जैसे कार्यालय संचालित हैं. जहां से महिलाएं व बालिकाएं सहयोग ले सकती हैं. उन्होंने सखी वन स्टाॅप सेंटर का मोबाइल नंबर 9771468027 व महिला हेल्पलाइन टाॅल फ्री नंबर 181 की जानकारी सबों को दी. कार्यक्रम को संबोधित करते वन स्टॉप सेंटर की नमिता शंकर ने कहा कि बच्चियों का लालन-पालन सही तरीके से करते पढ़ाई अवश्य कराएं. इन्हें आगे बढ़ने का अवसर दें. उन्होंने बाल विवाह की चर्चा करते कहा कि बेटी की शादी 18 वर्ष के बाद व लड़के की शादी 21 वर्ष के बाद करें. कार्यक्रम में केस वर्कर रेशमा प्रवीण ने महिलाओं, बालिकाओं से संबंधित योजनाओं की जानकारी देते उनको मिलने वाले कानूनी प्रावधानों से भी उपस्थित बालिकाओं को अवगत कराया. राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बालिकाओं द्वारा संगीत प्रस्तुत किया गया. मौके पर जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, जिला परियोजना प्रबंधक महिला व बाल विकास निगम, भूपेंद्र साह, विद्यालय की प्रिंसिपल, शिक्षक व शिक्षिका व काफ़ी संख्या में छात्राएं मौजूद थी. वहीं राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस, जिला परियोजना प्रबंधक महिला व बाल विकास ने ओबीसी बालिका उच्च विद्यालय की कला व संस्कृति में अव्वल छात्रा चांदनी कुमारी को माहवारी स्वच्छता प्रबंधन किट व शील्ड देकर सम्मानित किया व शिक्षा के क्षेत्र में संजना कुमारी व खेल कूद के क्षेत्र में मनीषा कुमारी को माहवारी स्वच्छता प्रबंधन किट देकर सम्मानित किया. फोटो – सहरसा 16 – कार्यक्रम में भाग लेती छात्राएं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version