अग्नि सुरक्षा को लेकर निकाली जागरूकता रैली, अग्निशमन वाहन को भी किया गया प्रदर्शित

अग्नि सुरक्षा को लेकर निकाली जागरूकता रैली

By Prabhat Khabar News Desk | July 30, 2024 6:41 PM

सहरसा. विभागीय निर्देश के आलोक में मंगलवार को अग्निशमन विभाग द्वारा आग से सुरक्षा को लेकर थाना चौक से जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली में अग्निशमन वाहनों को भी प्रदर्शित किया गया. जागरूकता रैली वरीय जिला समादेष्टा सह जिला अग्निशमन पदाधिकारी संदीप कुमार के नेतृत्व में सुबह आठ बजे निकाली गयी. जागरूकता रैली में विभाग के सैकडों महिला एवं पुरूष जवान हाथ में तख्तियां लेकर लोगों को जागरूक कर रहे थे. इस दौरान लोगों के बीच लीफलेट भी वितरण किया गया. जानकारी देते सहायक अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी कन्हाई यादव ने बताया कि सदर थाना के आगे से सुरक्षा को लेकर अग्निशमन विभाग के कर्मियों द्वारा जागरूकता रैली निकाली गयी. जिसमें सैकडों जवानों ने हिस्सा लिया. जागरूकता रैली थाना चौक से निकलकर डीबी रोड, शंकर चौक, दहलान चौक, गांधी पथ, वीर कुवंर सिंह चौक होते पटेल मैदान में संपन्न हुई. जागरूकता रैली में उपलब्ध सभी वाहन भी शामिल रहे. रैली में अग्निशमन पदाधिकारी सिमरी बख्तियारपुर सत्यनारायण सिंह, सहायक अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह, अग्निक सुनील कुमार, अग्निक रंजीत कुमार, अग्निक मनीष कुमार, अग्निक गायत्री पूजा, अग्निक राजनंदनी कुमारी, अग्निक ममता कुमारी, अग्निक चालक शैलेंद्र कुमार सिंह, अग्निक चालक मुनेंद्र तिवारी, अग्निक चालक प्रेम प्रकाश कुमार, अग्निक चालक ओमप्रकाश सहित अन्य शामिल थे. भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक कल सहरसा . भाजपा जिला कार्यालय पटुआहा में एक अगस्त को भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक सुनिश्चित की गयी है. जानकारी देते जिला उपाध्यक्ष शिवभूषण सिंह ने बताया कि बैठक में बिहार प्रदेश संगठन महामंत्री भीखुभाई दलसानिया, प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी, प्रदेश मंत्री सह क्षेत्रीय प्रभारी सरोज झा विशेष रूप से बैठक में शामिल होंगे एवं संबोधित करेंगे. बैठक में सांगठनिक एवं आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा होगी. बैठक में सभी जिला कार्यसमिति सदस्य, जिला पदाधिकारी, मंच, मोर्चा जिलाध्यक्ष, जिला संयोजक मंडल अध्यक्ष, मंडल महामंत्री, प्रदेश पदाधिकारी, विधायक व पूर्व विधायक शामिल होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version