14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पल्स पोलियो अभियान की सफलता के लिए जीएनएम स्कूल से निकाली गयी जागरूकता रैली

पल्स पोलियो अभियान की सफलता के लिए जीएनएम स्कूल से निकाली गयी जागरूकता रैली

सहरसा . जिले में पल्स पोलियो अभियान की सफलता को लेकर शुक्रवार को विशेष जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. रैली को सिविल सर्जन डॉ कात्यायनी मिश्रा एवं जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ कुमार विवेकानंद, डीपीएम विनय रंजन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जागरूकता रैली का आयोजन जीएनएम स्कूल की छात्राओं द्वारा किया गया. रैली में शामिल छात्राओं ने पोलियो उन्मूलन के प्रति लोगों को जागरूक किया. छात्राओं ने विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए लोगों से पल्स पोलियो की दवा के महत्व के बारे में बताया. इस दौरान नारे लगा एवं पोस्टरों के माध्यम से लोगों को यह संदेश दिया कि हर बच्चे को पोलियो की दवा जरूर पिलाएं जिससे इस बीमारी को पूरी तरह समाप्त किया जा सके. सिविल सर्जन डॉ कात्यायनी मिश्रा ने बताया कि 17 नवंबर से 21 नवंबर तक जिले में पल्स पोलियो अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान का मुख्य लक्ष्य पोलियो जैसी गंभीर बीमारी को जड़ से समाप्त करना है. उन्होंने बताया कि जिले में करीब चार लाख अठ्ठाईस हजार बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है. अभियान को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग ने व्यापक तैयारी की है. डॉ मिश्रा ने बताया कि हमारा लक्ष्य है कि जिले का कोई भी बच्चा इस अभियान से छूटने न पाए. इसके लिए स्वास्थ्य कर्मियों की टीम घर-घर जाकर बच्चों को दवा पिलाएगी. सार्वजनिक स्थानों रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, बाजार एवं अन्य प्रमुख स्थानों पर भी टीम तैनात रहेगी. जिससे बाहर से आने वाले बच्चों को भी दवा दी जा सके. मौके पर जीएनएम स्कूल प्राचार्य एवं एएनएम स्कूल प्राचार्या, एसएमसी यूनिसेफ डॉ बंटेश नारायण मेहता, भीसीसीएस यूएनडीपी मुमताज खालिद, एसएमओ डब्लूएचओ डॉ शुभम, बीएमसी धर्मेंद्र कुमार, एफएम फिरदौस आलम, दिनेश कुमार दिनकर सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें