17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेहंदी प्रतियोगिता में बीएड संकाय द्वितीय वर्ष की छात्रा कोमल बनी प्रथम

सावन उत्सव पर मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित, ईस्ट एन वेस्ट में आयोजित सावन उत्सव में गीत व नृत्य पर झूमे श्रोता, विजेता प्रतिभागियों को स्वतंत्रता दिवस पर चेयरमैन करेंगे सम्मानित

सावन उत्सव पर मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित, ईस्ट एन वेस्ट में आयोजित सावन उत्सव में गीत व नृत्य पर झूमे श्रोता, विजेता प्रतिभागियों को स्वतंत्रता दिवस पर चेयरमैन करेंगे सम्मानित सहरसा . स्थानीय पटुआहा स्थित ईस्ट एन वेस्ट टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में शनिवार को सावन उत्सव के अवसर पर मेहंदी प्रतियोगिता, गीत संगीत व नृत्य कार्यक्रम आयोजित किया गया. प्रतियोगिता में महाविद्यालय की छात्राध्यापिकाओं ने सावन पर केंद्रित पारंपरिक गीत व नृत्य की एक से बढ़कर एक खुबसूरत प्रस्तुति से उत्सव को महोत्सव बना दिया. बीएड संकाय की छात्राध्यापिका स्वीटी, पूजा, भारती, शिल्पी, अनुष्का, नेहा ने अपने अपने गीतो की खुबसूरत प्रस्तुति से सावन उत्सव में चार चांद लगा दिया. वहीं मेहंदी प्रतियोगिता में महाविद्यालय की बीएड व डीएलएड की छात्राध्यापिकाओं ने अपने अपने हाथों पर मेहंदी लगाकर कलात्मक ढंग से सुसज्जित किया. प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल द्वारा सर्वश्रेष्ठ कलात्मक मेहंदी के लिए प्रथम स्थान पर बीएड संकाय द्वितीय वर्ष की छात्राध्यापिका कोमल कुमारी, दूसरे स्थान पर शिवप्रिया कुमारी, तीसरे स्थान पर खुशी कुमारी ने कामयाबी हासिल की. वहीं सांत्वना पुरस्कार के रूप में डीएलएड की छात्राध्यापिका अनुराधा को चयनित किया गया. सभी विजेता प्रतिभागी को पंद्रह अगस्त के अवसर पर महाविद्यालय चेयरमैन डॉ रजनीश रंजन के हाथों पुरस्कृत किया जायेगा. महाविद्यालय के प्राध्यापक सह जनसंपर्क पदाधिकारी अभय मनोज के संचालन व प्रध्यापक प्रमुख डाॅ प्रियंका पांडेय के निर्देशन में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते प्राचार्य डॉ नागेंद्र कुमार झा ने कहा कि महाविद्यालय में आयोजित सावन उत्सव जहां प्रकृति के संरक्षण को बढ़वा देती है. वहीं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन छात्राध्यापिकाओं के सर्वांगीण विकास के लिए आयोजित किया गया है. जिसका मुख्य उद्देश्य छात्राध्यापिकाओं के अंदर छिपी प्रतिभा को बाहर निकाल उसके प्रतिभा को चार चांद लगाना है. मौके पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक, बीएड व डीएलएड के छात्रध्यापक, छात्राध्यापिका मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें