Loading election data...

आरएम कॉलेज में बीएड नये सत्र का हुआ शुभारंभ

आरएम कॉलेज में बीएड नये सत्र का हुआ शुभारंभ

By Prabhat Khabar News Desk | September 19, 2024 6:16 PM

यहां से पढ़कर निकलने वाले छात्रं ने महाविद्यालय का नाम किया है रौशनः प्रधानाचार्य. सहरसा .राजेंद्र मिश्र महाविद्यालय के शिक्षा संकाय द्वारा नये बीएड सत्र के छात्रों का गुरुवार को सत्रारंभ किया गया. सत्रारंभ कार्यक्रम शुभारंभ महाविद्यालय प्रधानाचार्य प्रो. डॉ अमरनाथ चौधरी, अर्थशास्त्र विभाग विभागाध्यक्ष सह आईक्यूएसी संयोजक डॉ ललित नारायण मिश्र, शिक्षा संकाय विभागाध्यक्ष डॉ प्रतिष्ठा कुमारी, समाजशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ कविता कुमारी, हिंदी विभाग की डॉ शुभ्रा पांडेय, अर्थशास्त्र विभाग के डॉ आलोक कुमार, शिक्षा संकाय के डॉ राजेश कुमार, डॉ बाबर खान, डॉ दिनेश कुमार निगम संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. महाविद्यालय प्रधानाचार्य प्रो. डॉ अमर नाथ चौधरी ने महाविद्यालय के शिक्षा संकाय द्वारा गुणात्मक शिक्षा देने के लिए विभाग के सभी शिक्षकों की सराहना की. उन्होंने सत्रारंभ कार्यक्रम में छात्रों को संबोधित करते कहा कि महाविद्यालय का शिक्षा संकाय विश्वविद्यालय द्वारा सभी दायित्व का निर्वहन करते पूरे कोसी क्षेत्र का अग्रणी महाविद्यालय है. यहां से पढ़कर निकलने वाले छात्र हाल में भी अच्छी संख्या में बीपीएससी द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा में चयनित होकर महाविद्यालय का नाम रौशन किया है. महाविद्यालय आईक्यूएसी संयोजक डॉ ललित नारायण मिश्र ने छात्रों को संबोधित करते कहा कि पठन-पाठन के साथ महविद्यालय में होने वाली सभी गतिविधियों में हिस्सा लें. उन्होंने आशीर्वचन देते छात्रों का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि इस महाविद्यालय में प्रवेश लेकर इस महाविद्यालय परिवार का हिस्सा बन चुके हैं. यह महाविद्यालय विद्यार्थियों को शिक्षित करने के साथ उनके सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है. हम सभी अकादमिक उत्कृष्टता को बना कर आपके भविष्य को उज्जवल करने के लिए हमेशा प्रयासरत रहेंगे. साथ ही छात्रों को महाविद्यालय की गरिमा बनाये रखने व अनुशासन में रहने का निर्देश दिया. शिक्षा संकाय विभागाध्यक्ष डॉ प्रतिष्ठा कुमारी ने बीएड कोर्स से संबंधित सारी जानकारी छात्रों से साझा की व अनुशासन में रहने का आग्रह किया. जिससे एक सफल शिक्षक के रूप में समाज व राष्ट्र सेवा में अपनी महती भूमिका का निर्वहन कर सकें. महाविद्यालय समाजशास्त्र की विभागाध्यक्ष डॉ कविता कुमारी ने कॉलेज द्वारा दिए जाने वाली सुविधा, उपलब्धि व अनुशासन के बारे में विस्तृत चर्चा की. उन्होंने कहा कि आज का युग बहुत ही प्रगतिशील है. इसमें शिक्षक बनना बड़ी जिम्मेदारी का कार्य है. हिंदी विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ शुभ्रा पांडेय ने छात्रों को महाविद्यालय की गरिमा व अनुशासन में रहने का निर्देश दिया एवं सफल शिक्षक बनने की शुभकामनाएं दी. शिक्षा संकाय के डॉ राजेश कुमार एवं डॉ बाबर खान, डॉ दिनेश कुमार, डॉ ललटू कुमार ने भी छात्रों को संबोधित करते बीएड पाठ्यक्रम से संबंधित सारी जानकारी दी. जिसे छात्र आगे वर्ग अध्ययन में निरंतर अभ्यास करेंगे. नये सत्रारंभ कार्यक्रम में छात्र-छात्रएं अमित वर्मा, सुमित सागर, प्रकार कुमार, निर्मल कुमार, नीतू कुमारी, जूही कुमारी, सपना कुमारी, मनीषा कुमारी, हेमलता कुमारी, निधि कुमारी, काजल कुमारी, रेणु कुमारी, रीता कुमारी सहित अन्य ने भाग लिया. अंत में शिक्षा संकाय के शिक्षक डॉ अमित कुमार ने सभी विशिष्ट अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया. फोटो – सहरसा 09 – कार्यक्रम का शुभारंभ करते प्रधानाचार्य व अन्य.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version