मौसम से हाल बेहाल, अलाव का नहीं हो रहा प्रबंधन
पिछले दो दिनों से आकाश में मंडराते बादल व तेज पछिया हवा के कारण मौसम सर्द बना है.
महिषी. पिछले दो दिनों से आकाश में मंडराते बादल व तेज पछिया हवा के कारण मौसम सर्द बना है. मंगलवार के दिन सूर्यदेव का दर्शन भी नहीं हो पाया व आंशिक बूंदा बांदी से मौसम शुष्क बना रहा. बुधवार के दिन दोपहर बाद सूर्योदय होने से आंशिक राहत तो मिली, लेकिन ठंड में कमी का एहसास नहीं हो रहा है. सड़कों पर आवागमन में कमी आयी है व अधिकांश लोग आवश्यक कार्यों को छोड़ घरों में दुबके हैं. अंचल प्रशासन के द्वारा अब तक किसी भी सार्वजनिक जगहों पर अलाव का प्रबंधन की सूचना नहीं है. प्रखंड प्रमुख रियाज आलम, उप प्रमुख सरस्वती देवी, मुखिया संघ के अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह, सचिव राकेश रौशन चौधरी, कोषाध्यक्ष पन्ना लाल राम, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष नजमूल होदा, राजद प्रखंड अध्यक्ष शंभु मुखिया सहित अन्य ने अंचल प्रशासन से क्षेत्र के सभी सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है