पेट्रोल पंप पर गोलीबारी कर नोजल मैन से रुपये से भरा बैग लूटा
पेट्रोल पंप पर कार्यरत नोजल मैन पर गोलीबारी कर अपराधियों ने उसके पास से करीब 25 हजार रुपये से भरा बैग लूट लिया है.
सौरबाजार. पेट्रोल पंप पर कार्यरत नोजल मैन पर गोलीबारी कर अपराधियों ने उसके पास से करीब 25 हजार रुपये से भरा बैग लूट लिया है. घटना सहरसा-मधेपुरा मुख्य मार्ग एनएच 107 पर तीरी बभनी गांव के पास पूजा फ्यूल सेंटर पर बुधवार देर शाम घटित हुई है. जानकारी के अनुसार, पेट्रोल पंप पर कार्यरत नोजल मैन पर गोलीबारी करते हुए अपराधियों ने उनके पास से करीब 25 हजार रुपये से भरा बैग लूटकर फिल्मी अंदाज में चलते बने. हालांकि, गोलीबारी में कोई हताहत नहीं हुआ. अपराधियों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से गोलीबारी की थी. सूचना पर पहुंची बैजनाथपुर थाना पुलिस अपराधियों के भागने की दिशा में छापेमारी कर रही है. पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. पुलिस का दावा है कि अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा. मामले को लेकर नोजल मैन और पेट्रोल पंप पर कार्यरत कर्मियों से पूछताछ की जा रही है. फोटो – सहरसा 34 – घटना के बाद पेट्रोल पंप पर जमा लोग.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है