बैजनाथपुर थाना पुलिस ने तिरी पेट्रोल पंप लूटकांड का किया उद्भेदन
बैजनाथपुर थाना पुलिस ने तिरी पेट्रोल पंप लूटकांड का किया उद्भेदन
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/file_2025-02-11T13-34-02-1024x768.jpeg)
अवैध हथियार के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार, अंतरजिला अपराधियों ने घटना को दिया था अंजाम सहरसा . बैजनाथपुर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए पेट्रोल पंप लूट की घटना में संलिप्त तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन अपराधियों के पास से अवैध हथियार, कारतूस, मोबाइल फोन व लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है. इसको लेकर मंगलवार को सदर थाना में आयोजित प्रेसवार्ता में साइबर डीएसपी अजीत कुमार ने बताया कि पिछले पांच फरवरी को दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने पेट्रोल पंप के नोजल मैन से हथियार दिखाकर 21 हजार रुपया लूट लिया था. मामले की गंभीरता को देखते आरक्षी अधीक्षक हिमांशु ने सदर एसडीपीओ आलोक कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया था. टीम द्वारा तकनीकी अनुसंधान, मानवीय जानकारी व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की पहचान की गयी. 10 फरवरी को बैजनाथपुर थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि पांच फरवरी को तिरी स्थित पूजा पेट्रोल पंप लूटकांड में शामिल अपराधी ओमप्रकाश कुमार उर्फ कैला अपने दो अन्य साथियों के साथ किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में है. यह तीनों अपराधी मोटरसाइकिल से घैलाढ़ की ओर से बैजनाथपुर की ओर आ रहे हैं. सूचना मिलते ही बैजनाथपुर थानाध्यक्ष अरमोद कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुशहरनियां मोड़ पर पुलिस बल के साथ वाहन चेकिंग शुरू की. चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक तेजी से आते दिखा. पुलिस को देखकर बाइक सवार भागने लगा. भागने के क्रम में बाइक खजुरी रोड के समीप फिसलकर गिर गयी. इसके बाद पुलिस टीम ने घेराबंदी कर तीनों अपराधियों को मौके पर पकड़ लिया. गिरफ्तार अपराधियों की तलाशी लेने पर एक देसी कट्टा, एक देसी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, तीन मोबाइल फोन व लूट में प्रयुक्त बाइक बरामद किया गया. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान सुपौल जिला के चौघरा निवासी ओमप्रकाश कुमार उर्फ कैला पिता सिकंदर यादव, चौघरा सुपौल निवासी संजीत कुमार पिता जयकृष्ण यादव व मो तहलीम पिता मो फिरोज के रूप में हुई है. डीएसपी अजीत कुमार ने बताया कि लूटकांड में छह अपराधी शामिल थे. जिसमें दो अपराधी लाइनर की भूमिका में हैं. वहीं अन्य तीनों अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार अपराधियों ने पूजा पेट्रोल पंप लूटकांड में शामिल होने की बात कबूल की है. गिरफ्तार अपराधी ओमप्रकाश कुमार उर्फ कैला से जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने पांच फरवरी को ग्राम तिरी स्थित पूजा पेट्रोल पंप लूटकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली. उसने बताया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर इस लूट को अंजाम दिया था. अपराधियों का रहा है आपराधिक इतिहास गिरफ्तार अपराधियों का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है. इनमें से ओमप्रकाश कुमार उर्फ कैला के खिलाफ कई संगीन मामले दर्ज हैं. सुपौल थाना कांड संख्या 809/23, धारा 414/120 सुपौल थाना कांड संख्या-212/23 धारा 392, पिपरा थाना मधेपुरा कांड संख्या-310/23 धारा 392 पिपरा थाना मधेपुरा कांड संख्या-322/23 धारा 25 (1बी)ए, 26 आर्म्स एक्ट, गम्हरिया थाना मधेपुरा कांड संख्या 85/24 धारा 379, 411 एवं इसी तरह मो तहलीम पर भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. पिपरा थाना मधेपुरा कांड संख्या-310/23 धारा 392 ,सुपौल थाना कांड संख्या-809/23 धारा 414/120 बी दर्ज है. गिरफ्तार अपराधियों के खिलाफ बैजनाथपुर थाना कांड संख्या-17/25 के तहत आर्म्स एक्ट की धारा 25 (1-बी) ए / 26 / 35 का मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस इनसे आगे की पूछताछ कर रही है. जिससे ताकि इनके नेटवर्क और अन्य आपराधिक गतिविधियों का खुलासा किया जा सके. घटना के उद्भेदन व कार्रवाई में बैजनाथपुर थानाध्यक्ष पुअनि अरमोद कुमार, पुअनि दिनेश ठाकुर, जिला आसूचना इकाई के पुअनि जयशंकर प्रसाद सहित अन्य शामिल थे. फोटो – सहरसा 14- पुलिस गिरफ्त में आरोपित फोटो – सहरसा 15- जानकारी देते साइबर डीएसपी अजीत कुमार
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है