अवैध वसूली कर बिहार सरकार की जमीन का अंचल प्रशासन कर रहा बंदरबांट
अवैध वसूली कर बिहार सरकार की जमीन का अंचल प्रशासन कर रहा बंदरबांट
डीएम को आवेदन दे की जांच की मांग महिषी. क्षेत्र के मनोवर पंचायत के मनोवर हल्का में अंचल प्रशासन द्वारा ग्रामीणों से अवैध रूप से मोटी रकम वसूल बिहार सरकार की जमीन के बंदरबांट का मामला उजागर हुआ है. स्थानीय ग्रामीण राम भरोस पासवान का पुत्र जैसी लाल पासवान ने जिलाधिकारी को अंचल के क्रिया कलापों के विरुद्ध आवेदन देकर उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है. आवेदक ने अपने आवेदन में कहा है कि खाता नंबर 601, खेसरा नंबर 1662, रकबा 86 डिसमिल जो बिहार सरकार की जमीन है. इस जमीन में राजस्व कर्मचारी व अंचल अधिकारी द्वारा मोटी रकम की वसूली कर स्व. डोमी पासवान व स्व उचित पासवान पिता पलटू पासवान के नाम जमाबंदी क़ायम कर दी गयी है. जिसका जमाबंदी नंबर 942, दाखिल ख़ारिज केस नंबर 4867/2010-11 है. इस जमीन से सटे खेसरा नंबर 1660 व 1661 की जमीन आवेदक जैसी लाल व उसके भाई का खतियानी जमीन है व उसपर वर्षों से घर बनाकर रह रहा है. पिछले ग्यारह अप्रैल को उनके घर में आग लगने से सबकुछ जलकर खाक हो गया था. तत्कालीन सीओ व राजस्व कर्मचारी के द्वारा उन्हें आगजनी में दिया जाने वाला सरकारी सहायता राशि का भी भुगतान किया गया. लेकिन अब इस जमीन पर स्थानीय ग्रामीण व दबंग भागवत पासवान, बैद्यनाथ पासवान, हरेराम पासवान घर बनाने नहीं दे रहा. पूर्व सीओ के जनता दरबार में सुनवाई के दौरान उसके पक्ष में फैसला दिए जाने के बाद भी ये सभी जमीन पर जबरन कब्जा करना चाह रहा है. जैसी लाल पासवान ने जिलाधिकारी से जिला के वरीय अधिकारी से स्थल जांच कराने व दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है. इससे पूर्व सीओ को भी आवेदन दिया गया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है