काली पूजा में बार बालाओं ने लगाये ठुमके, भीड़ जुटाने के लिए परोसी गयी अश्लीलता

काली पूजा में बार बालाओं ने लगाये ठुमके, भीड़ जुटाने के लिए परोसी गयी अश्लीलता

By Prabhat Khabar News Desk | November 4, 2024 6:10 PM

बसनही थाना अंतर्गत टेहरा गांव में काली मेले में आयोजित हुआ डांस प्रोग्राम वीडियो हो रहा वायरल, थानाध्यक्ष ने कहा, होगी कार्रवाई महुआ बाजार . सोनवर्षाराज प्रखंड क्षेत्र के बसनही थाना अंतर्गत टेहरा गांव में काली पूजा मेला के दौरान डांस प्रोग्राम का आयोजन किया गया था. इसमें बार बालाओं ने अश्लील गानों पर जमकर कर ठुमके लगाये. टेहरा गांव के काली मेले में आयोजित इस कार्यक्रम का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. काली मेले में भीड़ बटोरने के नाम पर बार बालाओं से ठुमके लगवाये गएये. इस दौरान मंच पर बार बालाओं द्वारा जमकर अश्लीलता परोसी गयी. जिस तरह से भोजपुरी गानों पर बार बालाओं द्वारा ठुमके लगाये गये. इस दौरान दर्शकों व पूर्व जिप सदस्य ने जमकर नोटों की बारिश की और बार बालाएं नोटों को बटोरती नजर आयी. आस्था के नाम पर अश्लीलता परोसने का काम बसनही थाना क्षेत्र के टेहरा गांव में हो रहा था. हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है. कार्यक्रम का आयोजन रविवार की देर रात को हुआ था. सूत्रों की मानें तो इस कार्यक्रम का उद्घाटन ग्राम पंचायत रघुनाथपुर के मुखिया और सोनवर्षा प्रखंड के पूर्व जिप सदस्य सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया था. बार बाला भोजपुरी के अश्लील गानों पर थिरकती रहीं और लोग उनके ठुमके पर पैसे लूटाते रहे. इस बाबत बसनही थाना अध्यक्ष संतोष कुमार निराला ने बताया कि काली मेला टेहरा में सांस्कृतिक कार्यक्रम का लाइसेंस दिया गया था. लेकिन अश्लील गाने का वीडियो वायरल हो रहा है. मामले की जांच कर कार्यवाही की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version