भूमि बंदोबस्ती के तहत निर्गत करायें बासगीत पर्चा
बास योग्य भूमि उपलब्ध कराने को लेकर महादलित महिलाओं ने डीएम को दिया आवेदन
बास योग्य भूमि उपलब्ध कराने को लेकर महादलित महिलाओं ने डीएम को दिया आवेदन सहरसा जिले के नवहट्टा प्रखंड के वार्ड पांच के भूमिहीन महादलित जाति की महिला सदस्यों ने बास योग्य भूमि उपलब्ध कराने को लेकर बुधवार को जिलाधिकारी को आवेदन दिया. दिये आवेदन में महिलाओं ने कहा कि वार्ड नंबर पांच के करीब एक सौ परिवारों को बास योग्य जमीन नहीं है. जिस कारण वे सभी नहर, पोखर, तलाब, सड़क पर झोपड़ पट्टी बनाकर रहने के लिए मजबूर है. बिहार सकार द्वारा कई बार उनलोगों के नाम से इंदिरा आवास एवं प्रधानमंत्री आवास की राशि आयी. लेकिन जमीन नहीं रहने के कारण गृह निर्माण कार्य नहीं हो सका. महिलाओं ने डीएम से सरकारी नियामानुसार पांच डिसमील जमीन उनलोगों के नाम से उपलब्ध कराते भूमि बंदोबस्ती के तहत बासगीत पर्चा निर्गत करने की मांग की. आवेदन देने वालों में भूलकुन कुमारी, पविया देवी, उरिया देवी, सुमित्रा देवी, रुणा देवी, रीता देवी, चांदनी देवी, अमदिया देवी, त्रिफुल देवी, शांति देवी, काजल कुमारी, मनिका कुमारी, शस्ति देवी, पिंकी देवी, मुन्नी देवी, सविता देवी, रामसती देवी, खिखरी देवी, गुलबिया देवी, देयन देवी, छोटकी देवी, किरण देवी, महा देवी, रिशो देवी, नीतू देवी, नीलम देवी, देवकी कुमारी, चंद्रिका देवी, शिवानी देवी, मुन्नी देवी सहित कई अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है