टावर से बैट्री की चोरी
सदर थाना क्षेत्र के झपड़ा टोला में इंडस कंपनी लगे एक टावर से अज्ञात चोरों द्वारा 300 एएच के 16 पीस एक्साइड बैट्री की चोरी को लेकर कंपनी टेक्नीशियन ने सदर थाना में आवेदन दिया है.
सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के झपड़ा टोला में इंडस कंपनी लगे एक टावर से अज्ञात चोरों द्वारा 300 एएच के 16 पीस एक्साइड बैट्री की चोरी को लेकर कंपनी टेक्नीशियन ने सदर थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में आवेदक मधेपुरा इंडस टावर कंपनी में टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत विनोद कुमार सिंह ने बताया कि उनके कंपनी का साइट सदर थाना क्षेत्र के झपड़ा टोला में चल रहा था. 11 जनवरी की रात अज्ञात चोरों के द्वारा टावर में लगे 16 बैट्री की चोरी कर ली गयी है. वहीं दिये आवेदन के आधार पर सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है