सोनवर्षाराज . आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में चल रहे अभियान का शुक्रवार को बीडीओ अरविंद कुमार ने जायजा लिया. इस दौरान जनवितरण प्रणाली दुकानों पर आयुष्मान कार्ड बना रहे भीएलई को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. बीडीओ अरविंद कुमार ने बताया कि योग्य लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आगामी 31 जुलाई तक विशेष अभियान चलाया जायेगा. जिसको लेकर क्षेत्र के विभिन्न जनवितरण प्रणाली दुकानों पर भीएलई के माध्यम से योग्य लाभुकों का निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है. साथ ही इसके लिए प्रखंड स्तरीय कई विभागों के पदाधिकारी व कर्मियों में आपूर्ति विभाग, आईसीडीएस, स्वास्थ्य विभाग, मनरेगा, शिक्षा विभाग, जीविका के माध्यम से समन्वय स्थापित कर आमजनों को जागरूक किया जा रहा है. वहीं उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए दिये गए आवश्यक दिशा निर्देशों के पालन में कोताही बरते जाने पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है