सावधान, ट्रेनों में महिला मोबाइल चोर गैंग सक्रिय
सावधान, ट्रेनों में महिला मोबाइल चोर गैंग सक्रिय
बढ़ गयी राज्यरानी एक्सप्रेस में मोबाइल चोरी की घटना सहरसा. सावधान, ट्रेनों में महिला मोबाइल चोर गैंग सक्रिय है. यात्री ट्रेनों में चढ़ने उतरने समय अपने मोबाइल और पर्स की सुरक्षा स्वयं करें. इस तरह से कुछ यात्रियों को जागरूक करने के लिए सहरसा, सिमरी बख्तियारपुर, मानसी, खगड़िया, पटना जंक्शन पर रेलवे द्वारा इन दिनों लगातार अनाउंसमेंट किया जा रहा है. दरअसल दीपावली और छठ पूजा का समय नजदीक आ गया है. ऐसे में पटना से सहरसा आने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस, इंटरसिटी एक्सप्रेस, जनहित एक्सप्रेस ट्रेनों में भीड़ अभी से दिखने लगी है. ऐसे में भीड़ का फायदा उठाकर ट्रेनों में उतरने चढ़ने समय मोबाइल चोरी की घटना लगातार बढ़ गयी है. वहीं खासकर पटना-सहरसा राज्यरानी एक्सप्रेस में यह घटना बढ़ गयी है. महिला मोबाइल चोर गैंग ट्रेनों और प्लेटफार्म पर सक्रिय है. हालांकि रेलवे द्वारा यात्रियों को जागरूक करने के लिए लगातार महिला चोर गैंग के बारे में अनाउंसमेंट के जरिए जागरूक किया जा रहा है. वहीं आरपीएफ की टीम सिविल में भीड़ वाले स्टेशनों पर लगायी गयी है. इसके अलावा आरपीएफ द्वारा लगातार जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है. महिलाओं की सुरक्षा के लिए माय सहेली भी काफी सजग होकर काम कर रही है. दरअसल सोमवार को भी पटना से सहरसा आने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस में मोबाइल चोरी की घटना घटी. लेकिन परिजनों ने स्टेशन पर ही चोर को पकड़ा और उसकी जमकर धुलाई कर दी. जानकारी के मुताबिक सोमवार को पटना से सहरसा राज्यरानी एक्सप्रेस खुलने वाली थी. ऐसे में सिमरी बख्तियारपुर आ रही एक महिला यात्री जब राज्यरानी एक्सप्रेस के एसी कोच में चढ़ रही थी. तब किसी ने उसके पास से मोबाइल निकाल लिया. पीछे से परिजनों ने उस चोर को पकड़ लिया. तभी ट्रेन से कुछ यात्री ने उतरकर जमकर उस चोर की धुलाई की. इसके बाद उसे रेल पुलिस के हवाले कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है