सड़ा हुआ चावल लेने से लाभुकों ने किया इंकार

सड़ा हुआ चावल लेने से लाभुकों ने किया इंकार

By Prabhat Khabar News Desk | October 29, 2024 8:18 PM

जनवितरण प्रणाली डीलर संघ ने की शिकायत पतरघट. प्रखंड मुख्यालय स्थित एसएफसी गोदाम से एसएफसी प्रबंधक द्वारा जनवितरण प्रणाली के डीलर को राशन आवंटित तो कर दिया गया, लेकिन लाभुकों द्वारा सड़ा हुआ चावल लेने से इंकार कर दिया गया. मामले को बिगड़ता देख जनवितरण प्रणाली डीलर द्वारा संघ अध्यक्ष के नेतृत्व में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से उनके कार्यालय वेश्म में मिलकर आवेदन देकर एसएफसी प्रबंधक के खिलाफ मनमानी का आरोप लगाते हुए कार्रवाई किए जाने की मांग की है. इस बाबत प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी केडी आनंद ने बताया कि किशनपुर पंचायत के डीलर रणविजय कुमार सहित डीलर बबली देवी, सरिता देवी सहित अन्य के द्वारा गोदाम से डीलरों को सड़ा हुआ चावल जबरन दिए जाने की शिकायत करते हुए कहा गया कि सड़ा हुआ चावल इंसान के खाने योग्य नहीं रहने से लाभुकों द्वारा खाधान्न लिए जाने से इंकार कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि डीलर द्वारा की गयी शिकायत के आलोक में मामले को गंभीरता से लेते हुए अनुमंडल पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, एसएफसी जिला प्रबंधक को सडे हुए चावल को नमूना के साथ भेजकर वस्तुस्थिति से अवगत करवा दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version