बीईओ ने गोंदराम मध्य विद्यालय के एचएम को पत्र भेजकर मांगा स्पष्टीकरण

बीईओ ने गोंदराम मध्य विद्यालय के एचएम को पत्र भेजकर मांगा स्पष्टीकरण

By Prabhat Khabar News Desk | August 13, 2024 6:16 PM

शिक्षकों के कुर्सी पर सोने व रसोइया द्वारा बच्चे को पीटने की तस्वीर सोशल मीडिया पर हुई थी वायरल महुआ बाजार . सोनवर्षाराज प्रखंड के रघुनाथपुर पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय गोंदराम में शिक्षकों की क्लास रूम में कुर्सी पर बैठकर बेफिक्र नींद लेने का एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था. जिसे प्रभात खबर ने बीते दिनों प्रमुखता से प्रकाशित किया था. इस मामले में संज्ञान लेते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी जय कुमार यादव ने उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय गोंदराम के प्रधानाध्यापक को पत्र लिखकर कहा कि दो शिक्षक कुर्सी पर बैठकर सो रहे थे तथा एक शिक्षिका कुर्सी पर बैठकर मोबाइल देख रही थी. जिसे तस्वीर में साफ -साफ देखा गया है. इसीलिए संबंधित शिक्षक को चिह्नित करते हुए उसका नाम प्रतिवेदन करना सुनिश्चित करें. साथ ही स्पष्ट करें कि आपके द्वारा विद्यालय संचालन में लापरवाही बरती जा रही है. क्यों नही आपके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही के लिए वरीय पदाधिकारी को संसूचित किया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version