भागवत कथा ही साक्षात कृष्ण हैं, जो कृष्ण हैं वही साक्षात भागवत है : पंडित जगन्नाथ झा

भागवत कथा ही साक्षात कृष्ण हैं, जो कृष्ण हैं वही साक्षात भागवत है :

By Prabhat Khabar News Desk | August 22, 2024 5:50 PM
an image

सात दिवसीय भागवत कथा का हुआ शुभारंभ सहरसा .शहर के नया बाजार स्थित बाबा झाड़िखंड महादेव मंदिर में स्व. दुलारचंद साह की धर्मपत्नी कौशल्या देवी के सौजन्य से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन गुरुवार से शुभारंभ होकर 28 अगस्त को संपन्न होगा. इस सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के पहले दिन गुरुवार को कथा व्यास पंडित जगन्नाथ झा ने कौशल्या देवी के नाती नीतीश साह के सहयोग से भागवत कथा की पूजा अर्चना की. इस अवसर पर अन्य कई पंडितों ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर भागवत कथा का शुभारंभ किया. कथावाचक ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा मनुष्य की सभी इच्छाओं को पूरा करती है. यह कल्पवृक्ष के समान है. भागवत कथा ही साक्षात कृष्ण है. जो कृष्ण हैं वही साक्षात भागवत हैं. भागवत कथा भक्ति का मार्ग प्रशस्त करती है. कथा व्यास ने पांडवों के जीवन में होने वाली श्रीकृष्ण की कृपा को बड़े ही सुंदर ढंग से दर्शाया. कहा कि परीक्षित कलियुग के प्रभाव के कारण ऋषि से श्रापित हो जाते हैं. उसी के बाद वे शुकदेव जी के पास जाते हैं. भक्ति एक ऐसा उत्तम निवेश है जो जीवन में परेशानियों का उत्तम समाधान देती है. साथ ही जीवन के बाद मोक्ष भी सुनिश्चित करती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version