भैंसुर व देवर ने पीट-पीट कर महिला की कर दी हत्या

भैंसुर व देवर ने पीट-पीट कर महिला की कर दी हत्या

By Prabhat Khabar Print | June 30, 2024 6:33 PM

पुत्र व मायके वालों ने भैंसुर व देवर पर पीट-पीटकर हत्या करने का लगाया आरोप ससुराल वाले घर छोड़कर हुए फरार, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी सलखुआ. थाना क्षेत्र के गोरियारी गांव में एक विवाहिता की पीट-पीटकर हत्या कर दिए जाने का मामला उजागर हुआ है. हत्यारा कोई गैर नहीं भैंसुर व देवर है. पति परदेश में मजदूरी करता है. घटना के कारण को लेकर गांव में तरह -तरह की चर्चा व्याप्त है. घटना शनिवार की आधी रात की बतायी जा रही है. वही घटना की सूचना पर गोरियारी गांव पहुंची पुलिस ने महिला के शव को बरामद किया है. मृतका की पहचान गोरियारी गांव निवासी उमेश यादव के पुत्र मंतोष यादव की 30 वर्षीय पत्नी बेचनी देवी के रूप में हुई. पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है. शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं सूचना पर आरण विशनपुर गांव के वार्ड संख्या चार निवासी पिता दीपनारायण यादव और भाई मनीष कुमार गोरियारी गांव पहुंचे. जहां उसे मृतका के पुत्र व स्थानीय लोगों की मदद से घटना की जानकारी मिली. इधर घटना के बाद मृतका के ससुराल पक्ष के लोग घर छोड़कर फरार बताये जा रहे हैं. मृतका के बड़े पुत्र प्रियांशु कुमार ने बताया कि उसके पापा मंतोष यादव दिल्ली के नोएडा में मजदूरी करने तीन माह पूर्व गये हुए हैं. मृतका के मायके वालों ने ससुराल पक्ष के भैसुर संतोष यादव, देवर सिंटू यादव सहित अन्य लोगों पर पीट-पीटकर हत्या कर देने का आरोप लगाया है. घटना की जानकारी पर आसपास के लोगों की बड़ी भीड़ जुट गयी है. मृतका के पिता देवनारायण यादव ने बताया कि बेचनी की शादी वर्ष 2013 में हिन्दू रीति-रिवाज से सिंहेश्वर मंदिर में धूमधाम से सलखुआ थाना क्षेत्र के गोरियारी निवासी उमेश यादव के पुत्र मतोष यादव से हुई थी. जिससे दो पुत्र 11 वर्षीय प्रियांशु कुमार व 9 वर्षीय आदित्य कुमार है. उन्होंने कहा कि मजदूरी करने दामाद के बाहर जाने के बाद कुछ महीनों से बराबर उसकी पुत्री को भैंसुर संतोष यादव, चाचा सिंटू कुमार सहित अन्य प्रताड़ित कर मारपीट व गाली-गलौज करते रहता था. वहीं शनिवार देर रात उसके दामाद के बड़े भाई ने फोन कर बताया कि आपकी बेटी ने आत्महत्या कर ली है. शव को हटा देते हैं. जिसका उसने विरोध किया और घटना की सूचना सलखुआ पुलिस को दी. बड़े पापा व चाचा कर रहे थे मम्मी से झगड़ा घटना के संबंध में मृतका के पुत्र प्रियांशु ने बताया कि बड़े पापा संतोष यादव, चाचा सिंटू यादव रात दो बजे मम्मी से झगड़ा कर रहा था और गंदी-गंदी गाली दे रहा था. जब हम मम्मी के पास गये तो वहां साजन कुमार भी था. हमको रूम से सभी ने भगा दिया और डांटकर बोला बाहर जाओ. बाहर निकलते ही गेट बंद कर मम्मी के साथ बुरी तरह से लात घुंसा से मारपीट करने लगा. मृतका के पिता ने ससुराल पक्ष के भैंसुर और देवर पर बेरहमी से मारपीट कर गला दबाकर हत्या कर दिए जाने का आरोप लगाया है. पुलिस शव को लेकर पोस्टमार्टम में भेज मामले की छानबीन में जुट गयी है. घटना के बाबत अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकेश कुमार ठाकुर ने बताया की मृतका के पिता, भाई एवं पुत्र द्वारा बताया जा रहा है कि संतोष यादव, सिंटू यादव ने अन्य के साथ मिलकर मारपीट कर हत्या कर दी है. पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लेते जांच शुरू कर दी है. शंका के आधार पर कुछ व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version