ज्योतिर्लिंग धाम की यात्रा करायेगी भारत गौरव ट्रेन

ज्योतिर्लिंग धाम की यात्रा करायेगी भारत गौरव ट्रेन

By Prabhat Khabar News Desk | July 23, 2024 6:39 PM

समस्तीपुर जंक्शन से होगी सहरसा के तीर्थ यात्रियों की बोर्डिंग 24 अगस्त को बेतिया से खुलेगी भारत गौरव ट्रेन आईआरसीटीसी के अधिकारियों ने सहरसा में की प्रेस वार्ता 20 से अधिक श्रद्धालु यात्री होने पर सहरसा से समस्तीपुर तक आने का खर्च वहन करेगी आईआरसीटीसी सहरसा. भारतीय रेलवे की शाखा आईआरसीटीसी पटना से देखो अपना देश के तहत भारत गौरव ट्रेन की शुरुआत करने जा रही है. भारत गौरव ट्रेन योजना के तहत भारतीय रेलवे रेल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगभग 33 प्रतिशत रियायत भी प्रदान कर रही है. यह पर्यटक ट्रेन आगामी 24 अगस्त को बेतिया से खुलेगी. जो बेतिया, सुगौली, रक्सौल, सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर जंक्शन, पटलिपुत्रा, आरा, बक्सर और पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन पर तीर्थ यात्रियों को ट्रेन मे सवार होने के लिए रुकेगी और तीर्थ स्थलों जैसे उज्जैन के श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग व श्री ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, द्वारका के श्री नागेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं श्री द्वारिकाधीश मंदिर, सोमनाथ में श्री सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, शिर्डी और नासिक में श्री त्रयंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग के अलावा शनि शिंगनापुर मंदिर का दर्शन कराते हुए 3 सितंबर को वापस लौटेगी. वहीं इसे लेकर आईआरसीटीसी के अधिकारी मंगलवार को सहरसा जंक्शन पहुंचे थे. आईआरसीटीसी के के सुपरवाइजर टूरिज्म सौरभ चटर्जी और टूरिज्म मॉनिटर श्याम प्रसाद ने प्रेस वार्ता कर इन बातों की जानकारी दी. यात्रा शुल्क और समावेश भारतीय रेल द्वारा संचालित, भारत गौरव ट्रेन में पहली बार दो श्रेणी रखी गयी है बजट – जिसमें स्लीपर क्लास से यात्रा होगी, इसका शुल्क 20899 रूपये प्रति व्यक्ति स्टैंडर्ड – जिसमें 03 एसी क्लास से यात्रा होगी, इसका शुल्क 35795 रूपये प्रति व्यक्ति उपरोक्त के अलावा •श्रेणी के हिसाब से वातानुकूलित और गैर वातानुकूलित होटल मे रात्रि विश्राम •शाकाहारी भोजन ( सुबह, दोपहर और रात का भोजन) , सुबह शाम चाय, साथ ही प्रत्येक दिन दो बोतल पानी •घूमने के लिए श्रेणी के हिसाब से वातानुकूलित और गैर वातानुकूलित बस की व्यवस्था कोच में सुरक्षा का विशेष इंतजाम •कोच में सुरक्षागार्ड, सफाईकर्मी और टूर एस्कॉर्ट उपलब्ध रहेंगे ताकि सफर के दौरान तीर्थ यात्रियों को कोई परेशानी ना हो. इसके अलावा मेडिकल सुविधा भी उपलब्ध रहेगी मेडिकल टीम में कई चिकित्सक भी होंगे. सहरसा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी टिकट बुकिंग के लिए तीर्थ यात्री दूरभाष संख्या 8595904074 , से जानकारी प्राप्त कर सकेंगे खास बातें यात्रा 10 रात /11 दिन समस्तीपुर जंक्शन से होगी सहरसा की बोर्डिंग समस्तीपुर जंक्शन से सहरसा के तीर्थ यात्रा के लिए बोर्डिंग की व्यवस्था की गयी है. इसके अलावा भारत गौरव ट्रेन पकड़ने वाले तीर्थ यात्रियों को आईआरसीटीसी ने विशेष सुविधा प्रदान की है. इसके तहत समस्तीपुर जाकर ट्रेन पकड़ने वाले तीर्थ यात्रियों को सहरसा के लोगों को आईआरसीटीसी ने राहत दी है. इसके तहत अगर 20 से अधिक तीर्थ श्रद्धालु यात्री होते हैं तो आईआरसीटीसी सहरसा से समस्तीपुर तक पहुंचने के लिए बस की सुविधा प्रदान करेगी. फोटो – सहरसा 16 – प्रेसवार्ता में जानकारी देते आइआरसीटीसी के अधिकारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version